जम्मू में दर्जनों आतंकियों की घुसपैठ, 8 जिलों में सर्च ऑपरेशन

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 17 जुलाई 2024 (09:18 IST)
search operation in Jammu : जम्मू संभाग में आतंकी खतरा सिर चढ़ कर बोल रहा है। उस पार से दर्जनों आतंकी इस ओर घुसने में कामयाब रहे हैं और वे कहर बरपाने के इरादे लिए हुए हैं। 8 जिलों में हजारों सैनिक उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। ALSO READ: 2024 में जम्मू-कश्मीर में हुए प्रमुख आतंकवादी हमले
 
एक अनुमान के अनुसार, प्रदेश के जम्मू संभाग के 8 जिलों में 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर आतंकियों को देखे जाने की खबरों के बाद उनकी तलाश में तलाशी अभियान छेड़े जा चुके थे।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू, डोडा और रियासी जिलों में भी तलाशी अभियान चलाया। एक ग्रामीण ने युद्ध की पोशाक में 3 व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी थी, जिसके बाद जम्मू के अखनूर सेक्टर में लोअर घरोटा, थाथी और आसपास के इलाकों में पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। 2 घंटे से अधिक समय तक चली तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

डोडा जिले के कोटी वन क्षेत्र में, पुलिस ने सेना की सहायता से आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक आतंकवादियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। ALSO READ: मां ने कहा मुझे गर्व है, पिता बोले अफसोस हम उसे दोबारा नहीं देख सकेंगे, कौन थे डोडा में शहीद हुए कैप्‍टन थापा
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह रियासी जिले के रुंबल नाला कोठियां, पौनी, डेरा बब्बर, कुंडले और कांजली इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया। जम्मू क्षेत्र में हाल ही में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, खासकर पुंछ, राजौरी, डोडा और रियासी जैसे सीमावर्ती जिलों में। भारतीय वायुसेना के काफिले, तीर्थयात्रियों की बस पर हमले और कठुआ में हाल ही में सैनिकों की हत्या ने उभरते खतरे को उजागर किया है।
 
आतंकियों को देखे जाने की खबरों और तलाश करने के अभियानों का यहीं अंत नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, जम्मू, रियासी, कठुआ और उधमपुर के 8 जिलों में 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर सुरक्षाकर्मी आतंकियों की तलाश में जुटे थे। एक अनुसार, के अनुसार, इन तलाशी अभियानों में हजारों सुरक्षाकर्मियों को झौंका गया था।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड हाईकोर्ट का सवाल, लिव-इन का पंजीकरण गोपनीयता पर हमला कैसे?

कनाडा में रनवे पर पलटा विमान, 80 लोग थे सवार

LIVE: महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी विधानसभा के बाहर सपा का प्रदर्शन

CEC पद पर ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति से क्यों नाराज हैं कांग्रेस?

जेडी वैंसः यूरोप को चीन और रूस नहीं अपनी नीतियां से खतरा

अगला लेख