प्रतिभूति घोटाला मामले के दोषियों को कैद

Webdunia
बुधवार, 7 जनवरी 2015 (18:56 IST)
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने 1992 में प्रतिभूति घोटाला मामले में ब्रोकर हितेन दलाल तथा केनरा बैंक म्यूचुअल फंड के पूर्व महाप्रबंधक बीआर आचार्य को 1-1 साल जेल की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने 3 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है।
 
न्यायाधीश रोशन दलवी की अध्यक्षता वाली विशेष अदालत ने मंगलवार को दोनों को दोषी ठहराया और कहा कि मामला आर्थिक अपराध तथा सरकारी खजाने को वित्तीय नुकसान से जुड़ा है। हालांकि न्यायाधीश ने सबूतों के अभाव में एक ब्रोकर तथा बैंक के 4 अधिकारियों को बरी कर दिया।
 
अदालत ने निर्देश दिया कि दलाल को हिरासत में लिया जा सकता है। वह प्रतिभूति घोटाले के एक अन्य मामले में पहले से जेल की सजा काट रहा है। सीबीआई ने कहा था कि दलाल, आचार्य तथा अन्य ने शेयरों के लेन-देन में गड़बड़ी की जिससे बैंक को नुकसान हुआ।
 
आचार्य को आपराधिक विश्वास हनन में शामिल होने तथा लोक सेवक के रूप में पद का दुरुपयोग करने जबकि दलाल को शेयर के रूप में चुराई गई संपत्ति प्राप्त करने का दोषीय ठहराया गया। सीबीआई के अनुसार केनरा बैंक म्युचुअल फंड द्वारा खरीदे गए 10,000 शेयर गायब पाए गए। करीब 9,100 वही शेयर दलाल ने बैंक से खरीदे। इसमें आचार्य की भूमिका थी।
 
अदालत ने आचार्य को 33 लाख रुपए 1991 में लेन-देन की तारीख से 18 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ देने को कहा। इसी प्रकार दलाल को 32 लाख रुपए 1992 से 18 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ देने को कहा गया है।
 
सजा सुनाए जाने से पहले आचार्य ने अदालत से नरमी बरते जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वह एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति हैं और साथ ही उनका बेटा नेत्रहीन है। दलाल ने कहा कि वे प्रतिभूति घोटाले के एक अन्य मामले में पहले से जेल में हैं। हालांकि अदालत ने कहा कि दोनों ने सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया और उन्हें मुआवजा देकर नुकसान सहना होगा। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में

महाकुंभ में अरबपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला, गुरु कैलाशानंद भी हैं इनके प्रशंसक

BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा

सभी देखें

नवीनतम

इजराइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत, मृतकों में 2 महिलाएं और 4 बच्चे

बदला कांग्रेस के दफ्तर का पता, 80 हजार वर्गफीट में 252 करोड़ की लागत से बनी है 6 मंजिला इमारत

LIVE: महाराष्‍ट्र दौरे पर पीएम मोदी, देश को समर्पित करेंगे 3 युद्धपोत

जमानत पर आश्रम आया आसाराम, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई राहत नहीं, जानें ताजा भाव