Selfie और Insta Reels के चक्कर में 72 घंटों में 8 मौतें, फॉलोअर्स की दीवानगी से सोशल मीडिया बना ‘मौत का अड्डा’

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2023 (15:49 IST)
Selfie- Insta Reels craze :  सोशल मीडिया की दुनिया ने ज्‍यादातर लोगों की जिंदगी को मोबाइल के आसपास समेट दिया है। लाइक्‍स, फॉलोअर्स और सेलिब्रेटी बनने के चक्‍कर में लोग अपनी जान से खिलवाड करने लगे हैं। बेहद चिंता वाली बात यह है कि सेल्‍फी और रील्‍स के चक्‍कर में लोगों की जानें का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई, कानपुर, इटावा, चंद्रपुर जैसे शहरों में पिछले 72 घंटों में अलग अलग लापरवाही के चलते 8 लोगों की मौत हो गई है।

सेल्फी ने छीन ली 4 जिंदगियां : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सेल्फी के चक्कर में 4 युवक तालाब में डूब गए। चारों की दुखद मौत हो गई। घटना चंद्रपुर जिले के नागभीड तहसील के घोड़ाजारी तालाब की है। वरोरा तहसील के शेगांव के 8 युवक बारिश का आनंद उठाने के लिए घोड़ाजारी तालाब के पास गए थे। इनमें से एक युवक तालाब के किनारे सेल्फी लेने लगा और पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके 3 दोस्त एक-एक कर तालाब में उतरे, लेकिन वो तीनों भी तालाब में डूबने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपदा राहत टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल स्थानीय मछुआरों की मदद से शव की तलाश जारी है। मृतकों में मनीष श्रीरामे (26 ), धीरज झाड़े (27), संकेत मोडक (25), चेतन मानदाडे (17) शामिल हैं।

बच्‍चों के सामने हो गई मां की मौत : मुंबई में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें दो बच्चों के माता-पिता समुद्र के किनारे फोटो खिंचाने के लिए डेंजर जोन में चले गए। इस दौरान ही एक तेज लहर आई और दोनों समुद्र में बहने लगे। महिला के पति की जान तो किसी तरह बच गई, लेकिन इस हादसे में महिला की मौत हो गई। दुखद बात थी कि महिला के बच्‍चे अपनी मां को डूबते हुए देख रहे थे और मां को बचाने के लिए चीख रहे थे।

इंस्टाग्राम रील ने ली दो लड़कों की जान : यूपी के इटावा में 2 लड़के नदी में डूब गए। इनमें से एक की लाश मिल चुकी है तो वहीं दूसरे की तलाश जारी है। दोनों इटावा के इकदिल क्षेत्र की सिंगर नदी में उतरकर इंस्टाग्राम रील बना रहे थे। एक लड़के रेहान की उम्र 17 साल थी। वहीं, छोटे चांद की उम्र 13 साल थी। नदी का जलस्तर इस समय बढ़ा हुआ है। लेकिन इसकी परवाह किए बिना ही दोनों इंस्टाग्राम के लिए नहाने का वीडियो शूट करने लगे। नहाते समय अचानक रेहान का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। चांद ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही नदीं में डूब गए। उनके साथ उस वक्त चार और लड़के थे, लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका।

नदी में लगाई डाई, वापस बाहर नहीं आया : कानपुर का अंश नाम का एक युवक इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में पांडू नदी में बह गया। उसके 4 साथी सामने खड़े होकर सिर्फ चिल्लाते रह गए। पांचों लड़के पांडू नदी के बहाव के पास रील बना रहे थे। इसी दौरान अंश ने अपने कपड़े उतारे और नदी में कूद गया। उसके साथी सक्षम ने बताया कि अंश ने दावा किया कि वह तैरना जानता है। लेकिन नदी में कूदने के बाद उसका पता ही नहीं चला।

समुंदर में डूबी महिला, मौत : मुंबई के बांद्रा बीच पर अपनी पत्नी ज्योति सोनार और 2 बच्चों के साथ पिकनिक मानने आए मुकेश सोनार लहर की चपेट में आ गए। इस हादसे में मुकेश तो किसी तरह बच गए, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति की डूबने से मौत हो गई। दोनों फोटो खींचने के लिए बीच के नीचे रखे पत्थर पर जाकर बैठ गए थे। इस दौरान ही एक बड़ी सी लहर आई और दोनों को खींचकर ले गई। मुकेश ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए उनकी साड़ी को पकड़ लिया था, लेकिन उनके हाथ से साड़ी छूट गई और उनकी पत्नी समुद्र में बह गईं। बाद में ज्योति की लाश बरामद की गई ।

कैसे थमेगा मौतों का सिलसिला : दुखद है कि ज्‍यादातर मौतें सेल्‍फी और इंस्‍टाग्राम की रील्‍स बनाने की वजह से हो रही हैं। लोग खासतौर से रील्‍स बनाने के लिए तालाब, नदी और वॉटर फॉल जा रहे हैं। इनके रोकथाम की कहीं कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। यह तो सारे वो मामले हैं जो सामने आ गए हैं, ऐसी कई घटनाएं हैं जो सामने नहीं आ पाती हैं।
Edited By navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के ACP को 'डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, CBI अधिकारी बताकर दी धमकी

Hemant Soren : झारखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक सफर

हेमंत सोरेन होंगे झारखंड विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन का चेहरा

असल परजीवी भाजपा है, कई क्षेत्रीय दलों को खा गई : रमेश

संजय झा का दावा- विधानसभा चुनाव में JDU करेगा जोरदार प्रदर्शन, BJP के साथ नहीं है कोई टकराव

अगला लेख
More