Selfie और Insta Reels के चक्कर में 72 घंटों में 8 मौतें, फॉलोअर्स की दीवानगी से सोशल मीडिया बना ‘मौत का अड्डा’

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2023 (15:49 IST)
Selfie- Insta Reels craze :  सोशल मीडिया की दुनिया ने ज्‍यादातर लोगों की जिंदगी को मोबाइल के आसपास समेट दिया है। लाइक्‍स, फॉलोअर्स और सेलिब्रेटी बनने के चक्‍कर में लोग अपनी जान से खिलवाड करने लगे हैं। बेहद चिंता वाली बात यह है कि सेल्‍फी और रील्‍स के चक्‍कर में लोगों की जानें का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई, कानपुर, इटावा, चंद्रपुर जैसे शहरों में पिछले 72 घंटों में अलग अलग लापरवाही के चलते 8 लोगों की मौत हो गई है।

सेल्फी ने छीन ली 4 जिंदगियां : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सेल्फी के चक्कर में 4 युवक तालाब में डूब गए। चारों की दुखद मौत हो गई। घटना चंद्रपुर जिले के नागभीड तहसील के घोड़ाजारी तालाब की है। वरोरा तहसील के शेगांव के 8 युवक बारिश का आनंद उठाने के लिए घोड़ाजारी तालाब के पास गए थे। इनमें से एक युवक तालाब के किनारे सेल्फी लेने लगा और पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके 3 दोस्त एक-एक कर तालाब में उतरे, लेकिन वो तीनों भी तालाब में डूबने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपदा राहत टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल स्थानीय मछुआरों की मदद से शव की तलाश जारी है। मृतकों में मनीष श्रीरामे (26 ), धीरज झाड़े (27), संकेत मोडक (25), चेतन मानदाडे (17) शामिल हैं।

बच्‍चों के सामने हो गई मां की मौत : मुंबई में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें दो बच्चों के माता-पिता समुद्र के किनारे फोटो खिंचाने के लिए डेंजर जोन में चले गए। इस दौरान ही एक तेज लहर आई और दोनों समुद्र में बहने लगे। महिला के पति की जान तो किसी तरह बच गई, लेकिन इस हादसे में महिला की मौत हो गई। दुखद बात थी कि महिला के बच्‍चे अपनी मां को डूबते हुए देख रहे थे और मां को बचाने के लिए चीख रहे थे।

इंस्टाग्राम रील ने ली दो लड़कों की जान : यूपी के इटावा में 2 लड़के नदी में डूब गए। इनमें से एक की लाश मिल चुकी है तो वहीं दूसरे की तलाश जारी है। दोनों इटावा के इकदिल क्षेत्र की सिंगर नदी में उतरकर इंस्टाग्राम रील बना रहे थे। एक लड़के रेहान की उम्र 17 साल थी। वहीं, छोटे चांद की उम्र 13 साल थी। नदी का जलस्तर इस समय बढ़ा हुआ है। लेकिन इसकी परवाह किए बिना ही दोनों इंस्टाग्राम के लिए नहाने का वीडियो शूट करने लगे। नहाते समय अचानक रेहान का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। चांद ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही नदीं में डूब गए। उनके साथ उस वक्त चार और लड़के थे, लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका।

नदी में लगाई डाई, वापस बाहर नहीं आया : कानपुर का अंश नाम का एक युवक इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में पांडू नदी में बह गया। उसके 4 साथी सामने खड़े होकर सिर्फ चिल्लाते रह गए। पांचों लड़के पांडू नदी के बहाव के पास रील बना रहे थे। इसी दौरान अंश ने अपने कपड़े उतारे और नदी में कूद गया। उसके साथी सक्षम ने बताया कि अंश ने दावा किया कि वह तैरना जानता है। लेकिन नदी में कूदने के बाद उसका पता ही नहीं चला।

समुंदर में डूबी महिला, मौत : मुंबई के बांद्रा बीच पर अपनी पत्नी ज्योति सोनार और 2 बच्चों के साथ पिकनिक मानने आए मुकेश सोनार लहर की चपेट में आ गए। इस हादसे में मुकेश तो किसी तरह बच गए, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति की डूबने से मौत हो गई। दोनों फोटो खींचने के लिए बीच के नीचे रखे पत्थर पर जाकर बैठ गए थे। इस दौरान ही एक बड़ी सी लहर आई और दोनों को खींचकर ले गई। मुकेश ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए उनकी साड़ी को पकड़ लिया था, लेकिन उनके हाथ से साड़ी छूट गई और उनकी पत्नी समुद्र में बह गईं। बाद में ज्योति की लाश बरामद की गई ।

कैसे थमेगा मौतों का सिलसिला : दुखद है कि ज्‍यादातर मौतें सेल्‍फी और इंस्‍टाग्राम की रील्‍स बनाने की वजह से हो रही हैं। लोग खासतौर से रील्‍स बनाने के लिए तालाब, नदी और वॉटर फॉल जा रहे हैं। इनके रोकथाम की कहीं कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। यह तो सारे वो मामले हैं जो सामने आ गए हैं, ऐसी कई घटनाएं हैं जो सामने नहीं आ पाती हैं।
Edited By navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

CM पुष्कर सिंह धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को दिए नियुक्ति-पत्र

प्रियंका गांधी पहुंचीं वायनाड, पंचायत के काम से हुईं प्रभावित, भूस्खलन पीड़ितों को लेकर दिया यह बयान

PM Vidya Laxmi Yojana क्या है, कैसे मिलते हैं फायदे और कौन कर सकता है एप्लाई

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

निसान भारत में जल्द लांच करेगी 7 सीटर MPV और 5 सीटर SUV

अगला लेख