Shaheen Bagh : शाहीन बाग में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, अफवाहों के चलते बंद किए सभी मेट्रो स्टेशन खोले

Webdunia
रविवार, 1 मार्च 2020 (22:02 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार को एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की, जहां कई महिलाएं संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में धारा 144 भी लगा दी गई है। देर शाम राजधानी में अफवाहों के चलते सुरक्षा के लिहाज से कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए थे लेकिन बाद में उन्हें खोल दिया गया। मामले से जुड़ी हर जानकारी... 

पुलिस की यह तैनाती तब की गई है, जब दक्षिणपंथी समूह हिंदू सेना ने 1मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया। हालांकि शनिवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया।
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने कहा, समय से किए हस्तक्षेप के कारण प्रस्तावित प्रदर्शन रद्द कर दिया गया, लेकिन हमने यहां एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया है।
 
अधिकारी ने बताया कि महिला सुरक्षाकर्मियों की दो कंपनियों समेत सुरक्षाबलों की 12 कंपनियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100-100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
 
हिंदू सेना ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने शाहीन बाग आंदोलन के खिलाफ रविवार के उनके प्रदर्शन को वापस लेने का उन पर दबाव बनाया। शाहीन बाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया, 'शाहीन बाग जसोला विहार में धारा 144 लागू होने की वजह से आज के शांति मार्च को टाल दिया गया है। हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारे साथ आइए।'
 
जामिया मिलिया इस्लामिया के समीप शाहीन बाग संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ लोगों के एक वर्ग का 15 दिसंबर से प्रदर्शन स्थल बना हुआ है।

अफवाहों के चलते पहले कई मेट्रो स्ट्रे‍शन बंद और फिर बाद में चालू 

दिल्ली में देर शाम के बाद फिर से अफवाहों का दौर चला
अफवाहों के चलते कई मेट्रो स्ट्रे‍शन के प्रवेश और निकासी द्वार बंद किए गए थे
बाद में सभी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकासी द्वार खोल दिए गए 
दिल्ली पुलिस की चेतावनी, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
सुरक्षा की दृष्टि से तिलकनगर मेट्रो स्टेशन समेत कई जगह के गेट बंद किए गए थे
दिल्ली के पश्चिम के डीसीपी आरपी मीणा ने कहा, अफवाहें हमारी सबसे बड़ी दुश्मन
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की गुजारिश डीसीपी ने की है 
मीणा ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही हैं अफवाहें
डीसीपी ने कहा कि दिल्ली के हालात पूरी तरह शांत हैं 
 
दिल्ली में हिंसा : एक नजर
पिछले रविवार को दिल्ली में हिंसा भड़की थी
हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत
दिल्ली हिंसा के मामले में अब तक 230 FIR दर्ज
हिंसा के आरोप में 885 लोग गिरफ्तार या पुलिस हिरासत में 
हिंसा में फायरिंग करने वाला शाहरुख अब भी गिरफ्त से बाहर, छापेमारी जारी
IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का केस क्राइम ब्रांच के हवाले
आप विधायक ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी
7 मार्च तक उत्तर और पूर्वी दिल्ली के स्कूल बंद  
चित्र सौजन्य  : ANI Twitter  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में SIR में मिले 18 लाख मृतक, 7 लाख मतदाताओं का 2 स्थानों पर नाम, क्या बोला ECI

MIG-21 Retirement : 6 दशक से अधिक की सेवा के बाद क्यों रिटायर हो रहे हैं मिग-21 फाइटर जेट, कौन लेगा उनकी जगह

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर गए जेल

पालघर में एक इमारत की लिफ्ट में पेशाब करते पकड़ा गया कंपनी प्रतिनिधि, लोगों ने पीटा

बंगाल के राज्यपाल थे तो होता था टकराव, अब जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

अगला लेख