Dharma Sangrah

शरद पवार ने 1999 में छोड़ी थी कांग्रेस, अब दिया NCP अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा, ऐसा रहा मराठा नेता का सफर

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2023 (15:00 IST)
Sharad pawar and NCP : NCPमहाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्‍य माने जाने वाले NCP प्रमुख शरद पवार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब एनसीपी की कमान किसी दूसरे नेता के हाथों सौंपी जाएगी।

1960 में शुरू हुआ सफर: लेकिन 82 साल के शरद पवार सिर्फ़ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि केंद्र की राजनीति में भी हावी रहे हैं। वे 3 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, कई बार केंद्रीय मंत्री और आईसीसी और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे हैं। उनकी राजनीतिक चालों की वजह से कई बार भारतीय राजनीति प्रभावित हुई। बता दें कि शरद पवार ने 1 मई 1960 को अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था।

शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को महाराष्ट्र के बरामती में गोविंदराव पवार और शारदाबाई पवार के घर हुआ था। उनके पिता बारामती किसान सहकारी समिति के साथ काम करते थे। पवार के 5 भाई और 4 बहनें है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्‍ट्र एजुकेशन सोसाइटी के एक स्‍कूल में हुई थी। उन्होंने पुणे के बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी पढ़ाई पूरी की। शरद पवार को राजनीति में दिलचस्पी थी इसलिए पढ़ाई के बाद राजनीति में आ गए।

1999 में NCP की स्थापना : दरअसल, शरद पवार ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के साथ की थी। लेकिन 1999 राष्‍ट्रीय कांग्रेस से अलग होकर उन्होंने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की स्थापना की। वे खुद इस पार्टी के अध्‍यक्ष बने। यह पार्टी शरद पवार, पीए संगमा और तारीक अनवर ने मिलकर बनाई थी। उस समय सोनिया गांधी के विदेशी होने का मुद्दा जमकर बहस का मुद्दा था। इसी बात को लेकर शरद पवार कांग्रेस से अलग हो गए थे।

राजनीति के चाणक्य : भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार की पहल पर ही महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी यानी एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनी थी। बाद में शिवसेना टूट जाने के कारण यह गठबंधन की भी टूट गया। शरद पवार ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड किए। 55 सालों के राजनीतिक अनुभव के साथ शरद पवार 1967 से एक भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं हारे। वे 3 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हुए।

भ्रष्टाचार के भी आरोप : शरद पवार के लंबे राजनीति करियर में उन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे। 2005 से 2008 तक उन्‍होंने अध्‍यक्ष के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेवा की। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के डेविड मॉर्गन के स्‍थान पर अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्‍यक्ष का प्रतिष्ठित पद भी संभाला था।

कैंसर को दी मात : शरद पवार को गुटखा खाने की वजह से कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना करना पडा। इस आदत की वजह से उन्हें मुंह का कैंसर हो गया। कैंसर के बारे में पता चलने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि अब उनका राजनीतिक सफर खत्‍म हो जाएगा। लेकिन 2004 में अपने मुंह की सर्जरी कराई और इस बीमारी को मात दी। मार्च 2021 में उन्‍होंने अपनी पित्तशय की थैली की समस्‍या के लिए सर्जरी करवाई थी।

शरद पवार का व्‍यक्‍तिगत जीवन : शरद पवार की शादी पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सदाशिव शिंदे की बेटी प्रतिभा से हुई है। दोनों की एक बेटी सुप्रिया सुले हैं, जो बारामती से NCP सांसद हैं। एक इंटरव्‍यू में पवार ने बताया था कि उन्‍होंने अपनी पत्‍नी प्रतिभा के सामने एक ही संतान पैदा करने की शर्त रखी थी, चाहे वो लड़का हो या लड़की। 30 जून 1969 को पुणे में सुप्रिया का जन्‍म हुआ। माना जा रहा है कि अब सुप्रिया को NCP की जिम्मेदारी दी जा सकती है, साल 2017 में शरद पवार को दूसरा सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

karnataka : कांग्रेस में फिर उठापटक, क्या खतरे में CM सिद्धारमैया की कुर्सी, शिवकुमार खेमे के 10 विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा

1000 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे चलाया ऑपरेशन 'साइबर हॉक', 700 से ज्यादा स्कैमर गिरफ्त में

नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा की अर्थी को CM डॉ. मोहन यादव ने दिया कांधा, परिजन को 1 करोड़ देने और भाई को SI बनाने का ऐलान

FSSAI का बड़ा आदेश- ‘ORS’ नाम से बिक रहे फर्जी इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स तुरंत हटाने के निर्देश

ग़ाज़ा : विस्थापितों को करना पड़ रहा है अपनी 'गरिमा की मौत' का सामना

अगला लेख