Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शशि थरूर के ट्‍वीट ने किया चकरघिन्नी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शशि थरूर के ट्‍वीट ने किया चकरघिन्नी
, शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (21:20 IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को ये मालूम है कि वे किस तरह मीडिया की सुर्खियों में बने रह सकते हैं। इसके लिए वे 'सोशल मीडिया' को भी खूब भुनाते हैं। थरूर ने शुक्रवार को एक ट्‍वीट किया, जो सोशल मीडिया में देर शाम तक चर्चा का विषय बना रहा। उन्होंने ये ट्‍वीट ये बताने के लिए किया कि वे क्यों ज्यादातर अंग्रेजी के नायाब शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने जो नया शब्द अपने ट्‍वीट में किया उसने अच्छे-अच्छों को चकरघिन्नी कर डाला और इसका अर्थ खोजने के लिए उन्हें अंग्रेजी शब्दकोश का इस्तेमाल करना पड़ा।


शुक्रवार के दिन शशि थरूर ने ट्‍विटर पर लिखा, 'बोलने या लिखने का मकसद स्पष्टता से संवाद करना होता है. मैं अपने शब्दों का चयन इसलिए करता हूं क्योंकि वे शब्द मेरे विचारों को सबसे बेहतर तरीके से व्यक्त करते हैं, न कि अस्पष्ट और rodomontade शब्द!’ अपने ट्वीट में थरूर ने जिस rodomontade शब्द का इस्तेमाल किया, उससे फिर से पढ़ने वालों के सिर में थोड़े से बल पड़ गए कि आखिर rodomontade का मतलब क्या है? क्योंकि यह शब्द प्रचलन में नहीं आता है।
webdunia

असल में थरूर ये जानना चाहते थे कि उनके फालोअर्स इस शब्द अर्थ भी जानते हैं या नहीं? जैसे ही थरूर का ट्‍वीट लोगों ने पढ़ा, वैस ही वे ट्‍वीट में उल्लेख किए गए शब्द rodomontade का अर्थ खोजने के लिए अंग्रेजी शब्दकोष ऑक्सफोर्ड के पन्ने पलटने लगे, जहां इसका अर्थ मिला 'शेखी बघारना'।
webdunia

जैसे जैसे लोगों की उत्सुकता बढ़ी, वैसे वैसे थरूर का शेखी बघारने वाला शब्द गूगल पर ट्रेंड करने लगा। थरूर का 'rodomontade शब्द' से मतलब वैसे शब्द से था जिससे ऐसा लगे कि उन्हें अंग्रेजी का बड़ा ज्ञान है। थरूर के इस ट्वीट के बाद कई लोगों अपने-अपने तरीके से इस शब्द के मजे लेने लगे।
webdunia

नेशनल कॉन्फेंस के नेता उमर अब्दुल्ला उनके दोस्त हैं। उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि आप अंग्रेजी सीख रहे हैं? मेरे दोस्त शशि को उन शब्दों के लिए फॉलो कीजिए, जिसके बारे में आप नहीं जानते कि ये शब्द हैं भी और इनका इस्तेमाल किस तरह करें कि ये बहुत ही अच्छी लगें।

सनद रहे कि इस साल थरूर की अंग्रेजी उस वक्त भी लोगों की निगाह में आई थी जब उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की आत्महत्या से जुड़े मामले में टीवी पत्रकार अर्नव गोस्वामी के कार्यक्रम के बाद, अर्नब के लिए farrago शब्द का इस्तेमाल किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़बोले एर्नेस्ट ने कहा, दर्शकों के सामने विजेंदर के हाथ-पैर तोडूंगा