गुजरात से भारत यात्रा शुरू करने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष

Webdunia
मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (23:06 IST)
अहमदाबाद। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग बुधवार को यहां पहुंच रहे हैं और वे किसी प्रमुख देश के शायद पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं जिनकी सरकारी भारत यात्रा गुजरात से शुरू हो रही है। यहां उनकी अध्यक्षता में तीन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने हैं और वेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रात्रिभोज करेंगे।
 
नई दिल्ली द्वारा शी की यात्रा को दिए जा रहे महत्व को रेखांकित करते हुए मोदी चीनी राष्ट्रपति की यहां अगवानी करेंगे। राष्ट्राध्यक्षों की भारत यात्रा सामान्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी से शुरू होती है और वहां से विदेशी हस्तियां अन्य शहर जाती हैं, अगर उनके कार्यक्रम में यह शामिल होता है।
 
मोदी आज यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों को नई दिल्ली से आगे भी यात्रा करनी चाहिए और देश के छोटे शहरों को देखना चाहिए ताकि वे देश की विविधता को बेहतर तरीके से समझ सकें। चीनी राष्ट्रपति की यात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गुजरात की पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मदद से आवश्यक तैयारियां की हैं।
 
अपने करीब सात घंटों के यहां के कार्यक्रम में शी मोदी के साथ उद्योग जगत के साथ एक बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा उनका साबरमती आश्रम और रिवरफ्रंट जाने का भी कार्यक्रम है जहां राष्ट्रपति तथा उनके साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए रात्रिभोज की व्यवस्था की गई है।
 
उद्योग जगत के साथ होने वाली बैठक में दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे। रात्रिभोज में सिर्फ गुजराती व्यंजन होंगे जिसमें 22 वीवीआईपी शामिल होंगे। गुजरात डीजीपी पीसी ठाकुर ने कहा, सुरक्षा के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण बात है क्योंकि चीनी राष्ट्रपति और हमारे प्रधानमंत्री अहमदाबाद में होंगे। 
 
ठाकुर ने कहा, हमारी सुरक्षा व्यवस्था उस दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर की होगी ताकि चूक की कोई गुंजाइश नहीं हो। शी यहां दोपहर बाद पहुंचेंगे और देर शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश