सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के CM, डिप्टी सीएम होंगे शिवकुमार!

Webdunia
बुधवार, 17 मई 2023 (12:33 IST)
Siddaramaiah and Shivakumar News: कर्नाटक (Karnataka) के दो बार उपमुख्यमंत्री एवं एक बार मुख्‍यमंत्री रह चुके सिद्धारमैया (Siddaramaiah) एक बार फिर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि उनके नाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनके नाम पर हाईकमान ने मुहर लगा दी है और शाम तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। अटकलों से उलट कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी मुख्‍यमंत्री पद के लिए कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है। 
 
सिद्धारमैया ने बुधवार को ‍दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद जब सिद्धू बाहर आए तो उनके समर्थकों ने इस बात के पुख्ता संकेत दिए कि उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। 

इस बीच, डीके शिवकुमार ने भी राहुल गांधी से भेंट की। इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। बताया जाता है कि उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। शिवकुमार की राहुल के साथ करी डेढ़ घंटे बैठक चली। 
 
सिद्धारमैया गुरुवार को दोपहर बात मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कांतीरवा स्टेडियम में शपथ की तैयारियों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया अकेले ही शपथ लेंगे। बाकी मंत्री बात में शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती थीं, जो कि बहुमत के लिए आवश्यक 113 सीटों से काफी ज्यादा हैं। 

क्यों पिछड़े शिवकुमार : कर्नाटक विधानसभा चुनाव शिवकुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था। इसलिए मुख्‍यमंत्री पद के स्वाभाविक उम्मीदवार और दावेदार भी वही थे, लेकिन ईडी और सीबीआई में मामलों की वजह से उन्हें मुख्‍यमंत्री बनाना पार्टी और राज्य सरकार के लिए खतरनाक हो सकता था।

चूंकि वे केन्द्रीय एजेंसियों के टारगेट पर हैं, ऐसे में उन्हें कभी भी जेल भी भेजा जा सकता है। यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो इससे न सिर्फ कांग्रेस बल्कि राज्य सरकार की भी किरकिरी होती। संभवत: पार्टी इसी आधार पर उन्हें मनाने में भी सफल होगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं नेपाल में भड़की हिंसा का असली गुनहगार, क्‍यों चर्चा में हैं ओली को इशारों पर नचाने वाली चीनी सुंदरी हाओ यांकी

नेपाल में तख्तापलट के पीछे एक और कहानी, कौन हैं हृदयेन्द्र शाह और क्या है राज परिवार से इनका संबंध

Nano Banana 3d figurines क्या है, Ghibli के बाद क्यों हुआ इतना वायरल, सोशल मीडिया पर पोस्ट की होड़, खुद कैसे करें क्रिएट

Alto और Wagon R होगी देश की सबसे सस्ती कार, क्या है GST का गणित

नेपाल में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन पर गहराया संकट, बड़ा सवाल, क्या भटक गया Gen-Z आंदोलन?

सभी देखें

नवीनतम

डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क के हत्यारे का नहीं मिला सुराग, FBI ने जारी की संदिग्ध की तस्वीर

Rahul Gandhi : हाइड्रोजन बम आएगा तो सब कुछ साफ हो जाएगा, रायबरेली में बोले राहुल गांधी

नेपाल में Gen-Z आंदोलनकारियों की मांग, संविधान में संशोधन, संसद भंग करो, राजनीतिक दलों को दी चेतावनी, क्या अंतरिम PM को लेकर बन गई सहमति

Ajaz Khan पर FIR, गैंगस्टर सलमान लाला को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी वि‍वादित रील, अब पुलिस से मांगने लगे माफी

MP सरकार किसानों के साथ, CM डॉ. मोहन यादव बोले- नहीं होने देंगे किसी तरह का नुकसान

अगला लेख