सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के CM, डिप्टी सीएम होंगे शिवकुमार!

Webdunia
बुधवार, 17 मई 2023 (12:33 IST)
Siddaramaiah and Shivakumar News: कर्नाटक (Karnataka) के दो बार उपमुख्यमंत्री एवं एक बार मुख्‍यमंत्री रह चुके सिद्धारमैया (Siddaramaiah) एक बार फिर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि उनके नाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनके नाम पर हाईकमान ने मुहर लगा दी है और शाम तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। अटकलों से उलट कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी मुख्‍यमंत्री पद के लिए कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है। 
 
सिद्धारमैया ने बुधवार को ‍दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद जब सिद्धू बाहर आए तो उनके समर्थकों ने इस बात के पुख्ता संकेत दिए कि उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। 

इस बीच, डीके शिवकुमार ने भी राहुल गांधी से भेंट की। इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। बताया जाता है कि उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। शिवकुमार की राहुल के साथ करी डेढ़ घंटे बैठक चली। 
 
सिद्धारमैया गुरुवार को दोपहर बात मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कांतीरवा स्टेडियम में शपथ की तैयारियों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया अकेले ही शपथ लेंगे। बाकी मंत्री बात में शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती थीं, जो कि बहुमत के लिए आवश्यक 113 सीटों से काफी ज्यादा हैं। 

क्यों पिछड़े शिवकुमार : कर्नाटक विधानसभा चुनाव शिवकुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था। इसलिए मुख्‍यमंत्री पद के स्वाभाविक उम्मीदवार और दावेदार भी वही थे, लेकिन ईडी और सीबीआई में मामलों की वजह से उन्हें मुख्‍यमंत्री बनाना पार्टी और राज्य सरकार के लिए खतरनाक हो सकता था।

चूंकि वे केन्द्रीय एजेंसियों के टारगेट पर हैं, ऐसे में उन्हें कभी भी जेल भी भेजा जा सकता है। यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो इससे न सिर्फ कांग्रेस बल्कि राज्य सरकार की भी किरकिरी होती। संभवत: पार्टी इसी आधार पर उन्हें मनाने में भी सफल होगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख