सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के CM, डिप्टी सीएम होंगे शिवकुमार!

Webdunia
बुधवार, 17 मई 2023 (12:33 IST)
Siddaramaiah and Shivakumar News: कर्नाटक (Karnataka) के दो बार उपमुख्यमंत्री एवं एक बार मुख्‍यमंत्री रह चुके सिद्धारमैया (Siddaramaiah) एक बार फिर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि उनके नाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनके नाम पर हाईकमान ने मुहर लगा दी है और शाम तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। अटकलों से उलट कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी मुख्‍यमंत्री पद के लिए कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है। 
 
सिद्धारमैया ने बुधवार को ‍दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद जब सिद्धू बाहर आए तो उनके समर्थकों ने इस बात के पुख्ता संकेत दिए कि उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। 

इस बीच, डीके शिवकुमार ने भी राहुल गांधी से भेंट की। इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। बताया जाता है कि उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। शिवकुमार की राहुल के साथ करी डेढ़ घंटे बैठक चली। 
 
सिद्धारमैया गुरुवार को दोपहर बात मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कांतीरवा स्टेडियम में शपथ की तैयारियों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया अकेले ही शपथ लेंगे। बाकी मंत्री बात में शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती थीं, जो कि बहुमत के लिए आवश्यक 113 सीटों से काफी ज्यादा हैं। 

क्यों पिछड़े शिवकुमार : कर्नाटक विधानसभा चुनाव शिवकुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था। इसलिए मुख्‍यमंत्री पद के स्वाभाविक उम्मीदवार और दावेदार भी वही थे, लेकिन ईडी और सीबीआई में मामलों की वजह से उन्हें मुख्‍यमंत्री बनाना पार्टी और राज्य सरकार के लिए खतरनाक हो सकता था।

चूंकि वे केन्द्रीय एजेंसियों के टारगेट पर हैं, ऐसे में उन्हें कभी भी जेल भी भेजा जा सकता है। यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो इससे न सिर्फ कांग्रेस बल्कि राज्य सरकार की भी किरकिरी होती। संभवत: पार्टी इसी आधार पर उन्हें मनाने में भी सफल होगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Generation Z protests in Nepal : बैंकों में लूटपाट, एयरपोर्ट पर आग, नेपाल में किस दिशा में जा रहा है जनरेशन जेड का प्रदर्शन

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्‍डी को मिली शिकस्त

sudan gurung : नेपाल में बारुद को चिंगारी देने वाले 36 साल के सुदन गुरुंग कौन हैं, क्यों मचवाया कांठमांडू में कोहराम, ओली सरकार की किस बात से थे नाराज

कौन है रैपर, कवि और म्‍युजिशियन बालेंद्र शाह जिन्‍हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं नेपाली Gen Z?

Operation Sindoor की सफलता में 400 वैज्ञानिकों ने निभाया रोल, 24 घंटे किया काम, ISRO प्रमुख ने बताया कैसे की मदद

सभी देखें

नवीनतम

सनातन धर्म के प्रति समर्पण का भाव श्रीमद्भागवत कथा का वास्तविक मर्म : योगी

'Block Everything' प्रोटेस्ट क्या है, नेपाल के बाद फ्रांस में भड़की हिंसा, लोग क्यों कर रहे हैं पथराव और आगजनी, इमैनुएल मैक्रो पर इस्तीफे का दबाव

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 : आगंतुक चखेंगे 'यूपी का स्वाद'

अयोध्या में फिल्मी रामलीला का विरोध, साधु-संतों ने खोला मोर्चा

Jolly LLB 3 का धमाकेदार Trailer मेरठ में लॉन्च, कोर्ट रूम में भिड़ेंगे 2 जॉली

अगला लेख