सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के CM, डिप्टी सीएम होंगे शिवकुमार!

Webdunia
बुधवार, 17 मई 2023 (12:33 IST)
Siddaramaiah and Shivakumar News: कर्नाटक (Karnataka) के दो बार उपमुख्यमंत्री एवं एक बार मुख्‍यमंत्री रह चुके सिद्धारमैया (Siddaramaiah) एक बार फिर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि उनके नाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनके नाम पर हाईकमान ने मुहर लगा दी है और शाम तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। अटकलों से उलट कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी मुख्‍यमंत्री पद के लिए कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है। 
 
सिद्धारमैया ने बुधवार को ‍दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद जब सिद्धू बाहर आए तो उनके समर्थकों ने इस बात के पुख्ता संकेत दिए कि उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। 

इस बीच, डीके शिवकुमार ने भी राहुल गांधी से भेंट की। इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। बताया जाता है कि उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। शिवकुमार की राहुल के साथ करी डेढ़ घंटे बैठक चली। 
 
सिद्धारमैया गुरुवार को दोपहर बात मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कांतीरवा स्टेडियम में शपथ की तैयारियों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया अकेले ही शपथ लेंगे। बाकी मंत्री बात में शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती थीं, जो कि बहुमत के लिए आवश्यक 113 सीटों से काफी ज्यादा हैं। 

क्यों पिछड़े शिवकुमार : कर्नाटक विधानसभा चुनाव शिवकुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था। इसलिए मुख्‍यमंत्री पद के स्वाभाविक उम्मीदवार और दावेदार भी वही थे, लेकिन ईडी और सीबीआई में मामलों की वजह से उन्हें मुख्‍यमंत्री बनाना पार्टी और राज्य सरकार के लिए खतरनाक हो सकता था।

चूंकि वे केन्द्रीय एजेंसियों के टारगेट पर हैं, ऐसे में उन्हें कभी भी जेल भी भेजा जा सकता है। यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो इससे न सिर्फ कांग्रेस बल्कि राज्य सरकार की भी किरकिरी होती। संभवत: पार्टी इसी आधार पर उन्हें मनाने में भी सफल होगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनेगा, CM धामी ने दी मंजूरी

ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया 'सिंदूर' का महत्व, बोले CM डॉ. मोहन यादव, लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की राशि

आदिवासी वोटर्स की नाराजगी के डर से नहीं हो रहा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा?

ट्रंप का एक और दावा, भारत ने जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश की

भारत ने नहीं बनाया पाकिस्तान के परमाणु केंद्रों को निशाना, नहीं हुआ रेडिएशन

अगला लेख