कोटकपूरा गोलीकांड: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के आवास पहुंची SIT टीम

Webdunia
मंगलवार, 22 जून 2021 (11:53 IST)
कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पूछताछ करने के लिए एसआईटी मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के चंडीगढ़ स्थित आवास पहुंची। बादल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए वे चंडीगढ़ स्थित विधायक आवास में एसआईटी के सवालों के जवाब देंगे।

अक्टूबर 2015 में हुए कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पूछताछ के लिए 9 जून को नई एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को समन भेजकर 16 जून को पेश होने के लिए कहा था। सोमवार को बादल की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद शिअद की ओर से बयान दिया गया कि वह 22 जून को एसआईटी के समक्ष सेक्टर-4 स्थित विधायक आवास में एसटीआई के सवालों के जवाब देंगे।

रविवार 20 जून को शिअद के वरिष्ठ नेता हरचरन बैंस ने ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा की थी। उन्होंने कहा था कि, पूर्व मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है, सीके बाद भी वह 22 जून को एसआईटी के सवालों के जवाब देंगे।

साल 2015 में अक्टूबर के महीने में फरीदकोट में गुरुग्रंथ साहिब के पन्ने बिखरे पाए गए थे। यह स्थिति जब लोगों को पता चली तो सिखों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। यह विरोध प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि कोटकपूरा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की।

पुलिस फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब एसआईटी यह जानने की कोशिशों में जुटी है कि क्या पुलिसकर्मियों ने सेल्फ डिफेंस में गोली चली थी या भारी राजनीतिक दबाव की वजह से उन्हें गोली चलाने के लिए मजबूर किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अश्लील सीडी कांड में बढ़ी भूपेश बघेल की मुश्किल, CBI ने कसा शिकंजा

सोनू सूद की पत्नी सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, अब कैसी है उनकी हालत?

चीन ने तिब्बत हड़प लिया, दुनिया ने भुला दिया, चीन के जुल्म सहने को मजबूर हैं तिब्बती

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की सेहत सुधारने की कवायद

'ब्रेस्ट पकड़ना, नाड़ा तोड़ना रेप की कोशिश नहीं', इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

अगला लेख