चेतावनी : उत्तर भारत और पाकिस्तान में पड़ेगी जानलेवा जहरीली ठंड

Webdunia
गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (17:59 IST)
नई दिल्ली।  स्मॉग की मार झेल रहे दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों के लिए बुरी खबर है कि इस साल इन क्षेत्रों में न सिर्फ प्रदूषित हवा बल्कि जहरीली ठंड भी पड़ने वाली है। अमेरिका के एटमॉस्फियरिक ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर भारत और पाकिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में आगे भी जहरीला स्मॉग और वायु प्रदूषण जारी रहेगा। 
 
अमेरिका के नेशनल ओशिनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने बुधवार को जारी बयान के मुताबिक उत्तर भारत और पाकिस्तान के शहरों में अभी धुंध (स्मॉग) के सीजन की शुरुआत हुई है। एटमॉस्फियरिक ऑर्गनाइजेशन ने सैटेलाइट इमेज जारी करते हुए गाड़ियों के धुएं और पराली जलाने को प्रदूषण का कारण बताया है। ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि प्रदूषण के चलते इस क्षेत्रों में ज्यादा ठंड पड़ेगी, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होगी। 
 
कुछ महीने पहले मानसून का मौसम खत्म होने से आसमान में बादल मौजूद होने की आशंका बढ़ गई है। हवा में हानिकारक कणों का लेवल भी ज्यादा है। इसके चलते यहां ज्यादा ठंड पड़ेगी, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।  एनओएए ने एक सैटेलाइट तस्वीर जारी कर बताया कि इस क्षेत्र में गाड़ियों से निकलने वाला धुंए, खेतों में पराली और कचरा जलाने की वजह से वातावरण में धुंध बढ़ गई। वायु प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर चला गया है। वातावरण में  हानिकारण कणों की एक लेयर बन चुकी है।
 
एनओएए के मुताबिक के अनुसार इस लेयर के कारण वातावरण में ऊपर उठने के बाद हवा ठंडी नहीं हो पाती है। गर्म हवा धुंध के ऊपर मौजूद है, जबकि ठंडी हवा जमीन से आसपास है। जब तक ठंडी हवा ऊपर नहीं उठती, जमीन पर जहरीली धुंध छाई रहेगी। इससे आने वाले कुछ महीनों में ठंड बढ़ेगी।
 
पाकिस्तान के हालात खतरनाक : उत्तर भारत से सटे पाकिस्तान के कुछ शहरों में भी पिछले हफ्ते प्रदूषण और जहरीली धुंध छाई हुई है। स्मॉग के चलते पाकिस्तान में 600 फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थीं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक मंत्री ने वायु प्रदूषण को रीजनल समस्या बताया और इसके लड़ने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी। फैल रहे इस प्रदूषण को सार्क में उठाने की बात भी कही थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

सभी देखें

नवीनतम

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, एक और मौका देने का ऐलान, क्या बनाएंगी उत्तराधिकारी

Waqf : PM मोदी ने केरल के मुनंबम मुद्दे को सुलझाया, नेताओं ने किया था नजरअंदाज

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उज्जैन, विदिशा सहित इन जिलों के कलेक्टर बदले

मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, BJP ने किया 400 हिन्दुओं के पलायन का दावा

AI से 32 करोड़ लोगों का भविष्य जुड़ा, वोट देने से बदलेगा शिक्षा का सिस्टम, स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकारिता महोत्सव में बोले मनीष सिसोदिया

अगला लेख