चेतावनी : उत्तर भारत और पाकिस्तान में पड़ेगी जानलेवा जहरीली ठंड

Webdunia
गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (17:59 IST)
नई दिल्ली।  स्मॉग की मार झेल रहे दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों के लिए बुरी खबर है कि इस साल इन क्षेत्रों में न सिर्फ प्रदूषित हवा बल्कि जहरीली ठंड भी पड़ने वाली है। अमेरिका के एटमॉस्फियरिक ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर भारत और पाकिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में आगे भी जहरीला स्मॉग और वायु प्रदूषण जारी रहेगा। 
 
अमेरिका के नेशनल ओशिनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने बुधवार को जारी बयान के मुताबिक उत्तर भारत और पाकिस्तान के शहरों में अभी धुंध (स्मॉग) के सीजन की शुरुआत हुई है। एटमॉस्फियरिक ऑर्गनाइजेशन ने सैटेलाइट इमेज जारी करते हुए गाड़ियों के धुएं और पराली जलाने को प्रदूषण का कारण बताया है। ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि प्रदूषण के चलते इस क्षेत्रों में ज्यादा ठंड पड़ेगी, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होगी। 
 
कुछ महीने पहले मानसून का मौसम खत्म होने से आसमान में बादल मौजूद होने की आशंका बढ़ गई है। हवा में हानिकारक कणों का लेवल भी ज्यादा है। इसके चलते यहां ज्यादा ठंड पड़ेगी, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।  एनओएए ने एक सैटेलाइट तस्वीर जारी कर बताया कि इस क्षेत्र में गाड़ियों से निकलने वाला धुंए, खेतों में पराली और कचरा जलाने की वजह से वातावरण में धुंध बढ़ गई। वायु प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर चला गया है। वातावरण में  हानिकारण कणों की एक लेयर बन चुकी है।
 
एनओएए के मुताबिक के अनुसार इस लेयर के कारण वातावरण में ऊपर उठने के बाद हवा ठंडी नहीं हो पाती है। गर्म हवा धुंध के ऊपर मौजूद है, जबकि ठंडी हवा जमीन से आसपास है। जब तक ठंडी हवा ऊपर नहीं उठती, जमीन पर जहरीली धुंध छाई रहेगी। इससे आने वाले कुछ महीनों में ठंड बढ़ेगी।
 
पाकिस्तान के हालात खतरनाक : उत्तर भारत से सटे पाकिस्तान के कुछ शहरों में भी पिछले हफ्ते प्रदूषण और जहरीली धुंध छाई हुई है। स्मॉग के चलते पाकिस्तान में 600 फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थीं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक मंत्री ने वायु प्रदूषण को रीजनल समस्या बताया और इसके लड़ने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी। फैल रहे इस प्रदूषण को सार्क में उठाने की बात भी कही थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख