Lok Sabha Election : अमेठी को लेकर स्‍मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तीखा हमला, दिया यह बयान...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 16 मार्च 2024 (18:45 IST)
Smriti Irani's sharp attack on Rahul Gandhi regarding Amethi : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र में उनकी माता जी की सरकार थी और उत्तर प्रदेश में उनके सहयोगी अखिलेश यादव की सरकार चल रही थी, लेकिन अमेठी के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया गया।
ALSO READ: आप अमेठी के मालिक नहीं, आधे घंटे में कब्‍जा खाली करवाइए, स्‍मृति ईरानी ने यूं दिलाया ऑन द स्‍पॉट न्‍याय
स्मृति ईरानी ने यहां अमेठी-किठावर (प्रतापगढ़) मार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास करने के बाद विशेषरगंज के काली जी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्‍होंने (राहुल गांधी) अमेठी से परिवार जैसे रिश्ते की बात की है पर पारिवारिक जिम्मेदारी नहीं निभाई।
ALSO READ: स्‍मृति ईरानी का तंज, कांग्रेस अपना मुनाफा बंद होने पर रो रही है
केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि नामदारों ने अमेठी के लोगों के समर्थन के बल पर दिल्ली में बैठकर राज तो किया, लेकिन अमेठी के विषय में सोचा नहीं, खासकर राहुल गांधी ने अमेठी के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। अपने द्वारा कराए गए कार्यों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यही कारण है कि 50 साल और पांच साल में फर्क दिखाई दे रहा है।
 
जो काम 50 साल में नहीं हुए वह काम 5 साल में करके दिखाए : ईरानी ने दावा किया कि जो काम 50 साल में नहीं हुए वह काम अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच साल में करके दिखाया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री जी अमेठी आए थे तो उन्होंने कहा था, हम परिवर्तन लेकर आए हैं और उन्होंने पांच साल में जिस तरीके से विकास के काम किए हैं, उससे आज अमेठी बदली हुई नजर आ रही है।
 
राहुल गांधी ने अमेठी की अनदेखी की : स्मृति ईरानी ने कहा, केंद्र में माताजी की सरकार चल रही थी और उत्तर प्रदेश में उनके सहयोगी अखिलेश यादव की सरकार चल रही थी, लेकिन राहुल गांधी ने अमेठी की अनदेखी की, अमेठी के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और कोई विकास कार्य नहीं किया।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की देशवासियों को चिट्ठी, मांगे सुझाव
कांग्रेस यहां से उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही : ईरानी ने कहा, वायनाड जाकर उन्होंने अमेठी के लोगों के बारे में जो कुछ भी कहा, वह सीधे तौर पर अमेठी के लोगों की भावनाओं का अपमान है। जिस अमेठी ने उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाया, उसी अमेठी के लोगों का उन्होंने वायनाड में अपमान किया। ईरानी से पूछा कि अब तक कांग्रेस ने अमेठी में कोई उम्मीदवार नहीं घोषित किया है तो उन्होंने कहा कि यह 50 साल और पांच साल के विकास कार्यों का परिणाम है कि कांग्रेस यहां से उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
 
अमेठी अब उनके साथ नहीं है : उन्होंने कहा कि उनको (कांग्रेस नेताओं को) इस बात का आभास हो चला है कि अमेठी अब उनके साथ नहीं है, अमेठी विकास के साथ है और विकास नरेंद्र मोदी ने किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार ने अमेठी से पारिवारिक रिश्तों की बात तो की लेकिन उसका फर्ज नहीं निभाया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी अमेठी में नजर नहीं आए और उन्होंने अमेठी को बेसहारा छोड़ दिया।
ALSO READ: Lok Sabha Election : अमेठी और रायबरेली सीट से गांधी परिवार के सदस्य ही लड़ें चुनाव, UP कांग्रेस ने आलाकमान से लगाई गुहार
राहुल और अखिलेश की जोड़ी के सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि यह तो पहले भी देख चुके हैं और आज तो कहीं जोड़ी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि वह भी जानते हैं अमेठी में उनके साथ कोई नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 25 अन्‍य घायल

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दू आध्यात्मिक नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्कॉन ने प्रदर्शन किया

संभल हिंसा मामला : सपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- सर्वे करवाने वाले अमन शांति के दुश्मन

क्या चाहते हैं शिंदे, शाह से मुलाकात के बाद गए अपने गांव, बाकी है Maharashtra की पिक्चर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट

अगला लेख