Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी, जनजीवन प्रभावित

हमें फॉलो करें हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी, जनजीवन प्रभावित
, बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (09:33 IST)
जम्मू/ शिमला। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।  लाहौल, स्फीति और पांगी के आदिवासी इलाकों सहित अनेक स्थानों पर सड़क संपर्क टूट गया है। बर्फबारी और बारिश के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर मंगलवार को कई उड़ानों को रद्द किया गया है। इसके अलावा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड के बंद होने के कारण देश के बाकी हिस्सों से कश्मीर घाटी जाने के रास्ते बंद हो गए हैं।
 
उत्तर भारत के कई इलाकों में छाया कोहरा : ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों, पहाड़ी दर्रों, पर्वत श्रंखलाओं और कई अन्य इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। इस बीच हल्की बारिश के बाद पंजाब और हरियाणा में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने अपने पूवार्नुमान में दोनों राज्यों में विभिन्न स्थानों पर अगले तीन दिनों तक धुंध रहने की बात की है। बर्फबारी और बारिश के बाद दिल्ली, एनसीआर समेत अब पूरे उत्तर भारत में कोहरा छाने का अनुमान है साथ ही ठंड भी बढ़ सकती है। 
 
ट्रेनें हुई लेट : कोहरे के कारण बुधवार को दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो एक ट्रेन का समय बदला गया है। वहीं 10 ट्रेनों को लो विजिबिलिटी के चलते रद्द कर दिया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के कायार्लय ने बताया कि जम्मूकश्मीर में पश्चिमी विक्षोम के प्रभाव के कारण गुरुवार तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। 
 
कश्मीर में भी बर्फबारी :  जम्मू-कश्मीर में सबसे कम तापमान गुलमर्ग में दर्ज किया गया। गुलमर्ग में तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से सभी मौसम में जोड़ने वाला करीब 300 किलोमीटर लंबा एकमात्र राजमार्ग जवाहर सुरंग समेत कई स्थानों पर लगातार भारी बारिश एवं बर्फबारी और पंथाल के निकट पथराव की टनाओं के कारण बंद कर दिया गया।
 
पठियाल में भूस्खलनों तथा जवाहर सुरंग, पटनीटॉप और रामबन इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण राजमार्ग को बंद कर दिया गया। पीर की गली और मुगल रोड की ओर जाने वाले अन्य इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। हवाई अडडा प्राधिकारियों ने बताया कि भारी बर्फबारी की वजह से दृश्यता कम होने के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा आने जाने वाले विमानों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इराकी प्रधानमंत्री ने चेताया, फिर सिर उठा सकता है आईएस