10 फुट गहरी बर्फ में मां का शव कंधे पर लेकर घंटों चला जवान...

Webdunia
शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (08:56 IST)
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में सेना और सरकार की सहायता न मिलने के कारण भारतीय सेना के एक जवान अपनी मां के शव घर ले जाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 10 फुट गहरी बर्फ में घंटों तक ऊंची चढ़ाई चढ़कर वह शव अपने घर ले जा सका।
 
मोहम्मद अब्बास खान नाम के इस जवान की मां की मौत पठानकोट में 28 जनवरी को हो गई थी। जवान अपनी मां का अंतिम संस्कार नियंत्रण रेखा के करीब कश्मीर के करनाह में करना चाहता था। वह अगले दिन पठानकोट से गाड़ी के जरिए पहले जम्मू, फिर वहां से श्रीनगर और फिर कुपवाड़ा पहुंचा।
 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, करनाह में भारी बर्फबारी के कारण शव को आगे ले जाना संभव नहीं हो सका। कुपवाड़ा-टंगडार सड़क कई फीट बर्फ के नीचे दबी होने के कारण वहां कोई गाड़ी भी नहीं जा सकती थी। यहां उन्होंने सेना से हेलीकॉप्टर की गुजारिश की। लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले में जवान की कोई मदद नहीं की। इस बीच अब्बास के रिश्तेदार कुछ मजदूरों के साथ कुपवाड़ा पहुंच चुके थे। 
 
इधर, वे सेना से फरियाद लगाते रहे, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। कुपवाड़ा में ये सभी चार दिन तक फंसे रहे। अंत में 2 फरवरी को 10 घंटे में 30 किलोमीटर की यात्रा कर वे अगले पड़ाव तक पहुंचे। बाद में सेना की ओर से यह कहा गया कि हेलीकॉप्टर भेजा गया था तब तक अब्बास निकल चुके थे।
 
कुपवाड़ा में सेना ने उन्हें कुछ मजदूर मुहैया कराए थे। बाकी के 22 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने वहां से गुजरने वाली गाड़ियों से लिफ्ट लेकर की और बेटे ने अंत में अपनी मां को अपने गांव में दफनाने की अपनी इच्छा पूरी की।
 
शव को लेकर जाते करीब आठ ग्रामीणों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में ग्रामीण सरकार व स्थानीय विधायक पर मदद न करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, प्रशासन व सेना अब इस मामले पर अपनी सफाई दे रहे हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख