कुछ दल कर रहे हैं मेरी मौत का इंतजार : PM मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (16:48 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय के तुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि कुछ दल नरेन्द्र मोदी की मौत का इंतजार कर रहे हैं। वे कहते हैं मोदी की कब्र खुदेगी, लेकिन जनता कहती है कमल खिलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि का कांग्रेस के लिए मेघालय एटीएम है। 
 
मोदी ने कहा कि मेघालय में बीजेपी सरकार यानी घोटालों और करप्शन से मुक्ति, मेघालय में बीजेपी सरकार यानी गरीबों को पक्का घर, बिजली और पानी देने वाली सरकार, मेघालय में बीजेपी सरकार यानी यहां की महिलाओं, बहनों और बेटियों की दिक्कत कम करने वाली सरकार।
 
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मेघालय में बीजेपी सरकार होने का मतलब है- मेघालय का तेज विकास, बिना भेदभाव मेघालय के हर क्षेत्र का विकास, मेघालय में बीजेपी सरकार यानी बम, ब्लॉकेड और हिंसा से मुक्ति, मेघालय में बीजेपी सरकार यानी हर Region और Religion को सपोर्ट करने वाली सरकार। 
 
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तो मेघालय की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती थी। ये आपके हक़ का पैसा लूट लेते थे। मेघालय सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए हमने पुरानी सोच और अप्रोच को बदल दिया है। कांग्रेस की सरकारों ने इस हिस्से को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था, जबकि बीजेपी नॉर्थ-ईस्ट को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है। 
 
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जहां एक बार बन जाती है, लोग वहां उसे बार-बार बनाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बीजेपी धर्म, पंथ, जात-पात के आधार पर भेदभाव नहीं करती है। बीजेपी की योजनाओं का लाभ सबको मिलता है। सबका साथ-सबका विकास यही हमारी धर्मनिेरपेक्षता है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

भाई, चाचा की हत्या, मां को निर्वस्त्र किया, न्‍याय के लिए 5 साल लड़ी Dalit युवती की भी मौत, MP में क्‍या हो रहा है?

बिहार में भीषण गर्मी, कई स्कूली छात्र हुए बेहोश, पारा 47 के पार

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी पुलिस की स्कार्पियो, सफाईकर्मी को कुचला

हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, एहतियात के तौर पर NHAI ने बंद की एक लेन

कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- प्रज्वल को लौटने पर हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार किया जाएगा

अगला लेख