rashifal-2026

बीएसएफ जवान के साथ बर्बरता का भारत ने लिया बदला, पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स के 11 सैनिक मारे, डरकर भागा दुश्मन

Webdunia
शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (09:54 IST)
भारत ने जम्मू इलाके में पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के साथ की गई बर्बरता का  बदला ले लिया है। खबरों के मुताबिक, भारत ने सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। बताया जाता है कि भारत के मुंहतोड़ जवाब में पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स के 11 जवान मारे गए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 
 
बीएसएसफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो दिन पहले हुई इस पहली जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना और पाक रेंजर्स के खिलाफ अगली कार्रवाई की भी पूरी तैयारी है। राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरनगर में कहा कि सेना और बीएसएफ को अपनी जरूरत के मुताबिक सीमा पर कार्रवाई की छूट है। 
शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि दो दिन पहले एलओसी पर बीएसएफ ने सेना की मदद से भीषण कार्रवाई की है। इसमें पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स के कम से कम 11 जवान मार गिराए गए। गृहमंत्री ने कहा कि सेना को निर्देश दिया गया है कि पहले अपनी तरफ से गोली मत चलाना। दूसरी तरफ से गोली आए तो जवाब में अपनी  गोलियों की संख्या मत गिनना। 
 
बड़ी कार्रवाई की तैयारी : केके शर्मा के मुताबिक 19 सितंबर की घटना के बाद बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी सेना ने आईबी पर अपनी सीमा के पांच किमी का इलाका खाली कर दिया था। इससे बीएसएफ आईबी पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। पाक सेना और रेंजर्स के खिलाफ आने वाले दिनों में एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
 
आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप और लांचिंग पैड : केके शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्जनों पाकिस्तानी आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप और लांचिंग पैड काम कर रहे हैं। इनमें से कुछ तो सीमा से सिर्फ पांच से सात किलोमीटर पर हैं। यहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है। पाकिस्तानी सेना की मदद से ये आतंकी भारत में घुसपैठ करते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, 'कुत्ते' को लेकर मचे बवाल पर बोलीं रेणुका चौधरी, राहुल गांधी ने क्या कहा

काशी-तमिल संगमम में सुरक्षा घेरा तोड़कर CM योगी के मंच के करीब पहुंचा नशेड़ी, कमांडो ने धरदबोचा

इमरान जिंदा है, जेल में किया जा रहा है मेंटली टार्चर, बहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा

Apple नहीं मानेगा मोदी सरकार का आदेश? संचार साथी ऐप की अनिवार्यता का को लेकर क्या कहा, पहले भी कर चुकी है एंटी-स्पैम एप को रिजेक्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार धान खरीद से किसानों की आय में बढ़ोतरी कर रही सुनिश्चित

अगला लेख