एनटीआर के बेटे नंदमुरी हरिकृष्ण की सड़क दुर्घटना में मौत

Webdunia
बुधवार, 29 अगस्त 2018 (12:27 IST)
हैदराबाद। एनटी रामाराव के पुत्र और राज्यसभा के पूर्व सदस्य नंदमुरी हरिकृष्ण की तेलंगाना के नालगोंडा जिले में आज हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू के रिश्तेदार भी हैं।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय हरिकृष्ण एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में कावली जा रहे थे। रास्ते में नालगोंडा राजमार्ग पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई और पलटकर सड़क के दूसरी ओर चली गई।

नारकटपल्ली स्थित कामिनेनी अस्पताल के उपचिकित्सा अधिकारी आमिर खान ने बताया कि हरिकृष्ण के सिर में गंभीर चोट आई। संदेह है कि कुछ आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ होगा। मृत्यु के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वहां वास्तव में क्या हुआ, इसकी अभी तक पूरी जानकारी नहीं है।

हरिकृष्ण पेशे से अभिनेता थे और उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया है। उनके पुत्र कल्याणराम और तारक रामा राव (जूनियर एनटीआर) भी तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। अभिनेता और राजनेता एनटी रामाराव तीन बार अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। हरिकृष्ण भी चन्द्रबाबू नायडू की कैबिनेट में 1990 के दशक में मंत्री रहे हैं। 2014 में हरिकृष्ण के पुत्र जानकीराम की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि हरिकृष्ण की दुखद मृत्यु से वे शोकाकुल हैं। उन्होंने ट्वीट किया, लोकप्रिय अभिनेता के रूप में उन्होंने तेलुगू दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। सांसद के रूप में वे बहुत मुखर रहे और बातें साफगोई से रखते थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के साथ है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने भी हरिकृष्ण की असामयिक मृत्यु पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने राजनीति और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी याद किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख