मथुरा में कान्हा के जन्मोत्सव से पहले उल्लास, भक्तों का उमड़ा सैलाब

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (22:25 IST)
Sri Krishna Janma Utsav : कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी पूरे देश में धूमधाम से चल रही है। कृष्ण जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी का विशेष उत्साह नजर आ रहा है मथुरा के हर घर में उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है। मंदिर सजधज के तैयार हैं। श्रद्धालुओं का मंदिर में सैलाब उमड़ा हुआ है।

कृष्ण जन्मस्थली पर इस बार 5250वां कान्हा जन्मोत्सव मनाया जाना जाएगा। मथुरा में श्रीकृष्ण का जन्म होते ही बाल गोपाल कान्हा अपने भक्तों को प्रज्ञान-प्रभास पोषाक में दिखाई देंगे। मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है। जगमग-जगमग लाइटों का प्रवाह भक्तों को बरबस ही अपनी तरफ खींच रहा है। श्रीकृष्ण के जन्म से पहले उनके भक्त बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं।

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को संपूर्ण देशभर में श्रीकृष्ण जन्‍मोत्‍सव धूमधाम से मनाया जाता है। इसलिए मथुरा में 7 सितंबर गुरुवार की रात्रि श्रीकृष्ण जन्मोत्‍सव मनाया जाएगा। हालांकि देश के बड़े हिस्से में बुधवार की रात्रि में कृष्ण जन्माष्टमी मानने का जश्न चल रहा है।

मथुरा जिले में कृष्ण जन्मोत्सव गुरुवार को होगा, देश-विदेश से कृष्ण की भक्ति में रंगे भक्त बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं और वहां की मनमोहक छवि देख अभिभूत होकर नाच-गा रहे हैं। भक्तों की भारी तादाद को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान भी तैनात किए हैं।

कृष्ण जन्म के बाद भक्तों को सालों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक, प्रसाद में बधाई पोटली, खिलौने, मिष्ठान्‍न, फल, कपड़े आदि दिए जाएंगे। मंदिर प्रशासन का कहना है कि नंदोत्सव के दिन कढ़ी-चावल और पुआ का विशेष प्रसाद सभी श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा।

कृष्ण जन्मस्थली पर तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं, ढोल-शहनाई की धुन कानों में रस घोल रही है। दूरदराज से मथुरा पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां आकर जीवन सफल हो गया, ऐसा मनमोहक दृश्य पहले कभी नही देखा। रंगबिरंगी रोशनी देखकर ऐसा लगता है कि दीपावली आ गई।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

CDS General अनिल चौहान बोले- अग्निवीर केवल सैनिक नहीं, राष्ट्र की संप्रभुता के हैं रक्षक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में 1 दिन का राजकीय शोक

Lok Sabha Chunav 2024 : कंगना रनौत का विरोध, काले झंडे दिखाए, लगे 'गो बैक' के नारे, किस बात को लेकर हुआ विरोध

अखिलेश यादव का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार, 140 सीट के लिए तरस जाएगी BJP

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

अगला लेख