खुशखबर, दिवाली से क्रिसमस तक 200 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

Webdunia
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (15:11 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि त्योहारों के चलते यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए देशभर में क्रिसमस तक 200 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों के जरिए 2500 से अधिक फेरे या अतिरिक्त सेवाएं चलाई जा रही हैं।
ALSO READ: तेजस ने बढ़ाया रेलवे का उत्साह, अब 150 train, 50 stations निजी हाथों में सौंपे जाएंगे
त्योहारों के मौसम में रेलयात्रियों की सुविधा और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे इस साल दुर्गा पूजा से क्रिसमस तक 200 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। रेलवे ने बयान में कहा कि इसके अलावा नियमित रेलगाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सीट मिल सके।
 
रेलवे ने दिल्ली-पटना, दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई, मुंबई-लखनऊ, चंडीगढ़-गोरखपुर, दिल्ली-छपरा, हावड़ा-कटिहार, हरिद्वार-जबलपुर आदि क्षेत्रों पर विशेष रेलगाड़ी चलाने की योजना बनाई है। अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के क्रमबद्ध प्रवेश के लिए टर्मिनस स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा निगरानी की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को तैयात किया गया है।
ALSO READ: खुशखबर, देश के 5,000 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा मुफ्त Wi-fi
बयान में कहा गया है कि व्यस्त रेलवे क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही इंजीनियरिंग, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभाग के अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बयान के मुताबिक स्टेशनों और प्रमुख क्रॉसिंग फाटकों पर रोशनी के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। रेलगाड़ियों की सुचारु आवाजाही के लिए अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
 
इसमें कहा गया है कि स्टेशनों पर रेलगाड़ियों के आगमन और प्रस्थान की सूचना देने के लिए अतिरिक्त उपाय भी किए गए हैं। रेलवे स्टेशनों को निर्देश दिया गया है कि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता केंद्रों की स्थापना की जाए। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सकों के दल और एम्बुलेंस भी उपलब्ध हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

LIVE: झारखंड में आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अगला लेख