Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

JEE, NEET exam : परीक्षार्थियों को रेलवे का तोहफा, 15 सितंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें

हमें फॉलो करें JEE, NEET exam : परीक्षार्थियों को रेलवे का तोहफा, 15 सितंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें
, बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (07:39 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने नीट और जेईई के अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन मुंबई में विशेष उपनगरीय सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देने के एक दिन बाद बिहार में इन परीक्षाओं में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया।
 
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी दी जाएगी।
 
मंत्री ने ट्वीट किया, 'भारतीय रेलवे ने बिहार में जेईई मेन्स, नीट और एनडीए की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी एमईएमयू/डीईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।'
 
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितम्बर को जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन एक से छह सितम्बर तक आयोजित करने की योजना बनाई गई है। साझा एनडीए 2020 परीक्षा 6 सितंबर को निर्धारित है।
 
पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि संबंधित मार्गों पर स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे और टिकट यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप पर भी खरीदे जा सकते हैं।
 
गोयल ने सोमवार को कहा था कि छात्रों और उनके एक एक अभिभावकों को परीक्षा के दिनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए उन्हें प्रवेश पत्र दिखाना पड़ेगा।
 
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए लगभग 8.58 लाख और नीट के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया है। ये परीक्षाएं पहले महामारी के कारण दो बार स्थगित की गई थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने Corona के कारण लॉकडाउन में नहीं किया क्रिकेट को 'मिस'