Cyclone Biporjoy Effect: तूफान की रफ्तार कम हुई पर खतरा बरकरार, गुजरात में 400 से ज्यादा पेड़ धराशायी

Webdunia
गुरुवार, 15 जून 2023 (17:40 IST)
-वृषाली भावसार, गुजरात से 
Cyclone Biporjoy Effect: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर थोड़ी राहत भरी खबर है। राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने मुख्‍यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि पिछले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की रफ्तार कम हुई है। मुख्‍यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में उच्च स्तरीय बैठक कर तूफान को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। राज्य में 400 से ज्यादा पेड़ टूटकर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। एक लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। समुद्र की ऊंची उठती लहरें लोगों को डरा रही हैं। 
तूफान के गुरुवार रात करीब 9 से 10 बजे के आसपास तट से टकराने की संभावना है। पहले इसके शाम 5 बजे जखाऊ तट के आसपास टकराने की संभावना जताई जा रही थी। हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। हालांकि चक्रवात की रफ्तार अभी कम ही हुई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए एहतियात के तौर पर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। 
 
1 लाख से ज्यादा लोगों को निकाला : गुजरात में एक लाख से ज्यादा लोगों को 8 जिलों में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है। जूनागढ़ जिले में 4864, कच्छ में 46823, जामनगर में 9942, पोरबंदर में 4379, देवभूमि द्वारका में 10749, गिर सोमनाथ में 1605, मोरबी में 9243 और राजकोट में 6822 कुल 94427 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
 
जैसे-जैसे तूफान तट के करीब आएगा, हवा की गति और बारिश बढ़ेगी। संभावित तूफान से प्रभावित इन 8 जिलों के 55 तालुकों में पिछले तीन दिनों के दौरान कुल 2248 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच, तूफान के असर से द्वारका में बारिश जारी है। 
 
इंट्रासर्कल रोमिंग सुविधा : 16 जून को उत्तरी गुजरात के बनासकांठा और पाटन जैसे जिलों में गुजरात के तट पर संभावित चक्रवात के बाद भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के परिणामस्वरूप, संबंधित जिला प्रशासन को अग्रिम तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। चक्रवाती तूफान से मानव जीवन के अलावा जंगली जानवर भी प्रभावित हो सकते हैं।
 
वन विभाग की 180 टीमें तैयार : वन विभाग की ओर से वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए 180 टीमें तैयार की गई हैं। राज्य में अब तक पेड़ गिरने की 400 घटनाएं सामने आई हैं। उन सभी पेड़ों को हटा दिया गया है और सड़कें खोल दी गई हैं। राहत आयुक्त ने कहा कि संभावित तूफान के परिणामस्वरूप संदेश सेवाओं में व्यवधान से बचने के लिए मोबाइल ऑपरेटर इंट्रासर्कल रोमिंग सुविधा से लैस हैं।
5 जनरेटर सेट तैयार : बिजली गुल होने की स्थिति में राज्य जलापूर्ति विभाग ने कच्छ, द्वारका और जामनगर जिलों में 25 तथा मोरबी में 5 जनरेटर सेट तैयार रखे हैं। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि चक्रवात बृहस्पतिवार को एक प्रचंड तूफान के रूप में जखाऊ बंदरगाह के नजदीक समुद्र तट से टकराएगा।
 
बिपरजॉय हाईलाइट्‍स
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू की कोशिश, 2 मंत्री समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

संक्रामक रोगों के लिए केरल सरकार की चेतावनी, अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य

तकनीकी गड़बड़ी मामले में अब Share Market के MD, CTO पर नहीं लगेगा जुर्माना

मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश

अगला लेख
More