श्रीनगर के लाल बाजार में पुलिस दल पर आतंकी हमला, ASI शहीद

Webdunia
मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (19:44 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1 अधिकारी की मौत हो गई जबकि 2 अन्य आरक्षक घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम 7.15 बजे हुई, जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद (56) की मौत हो गई जबकि 2 आरक्षक फैयाज अहमद और अबू बकर इसमें घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
 
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि सहायक उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया। हम शहीद को उसके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अन्य घायल आरक्षकों का इलाज चल रहा है। राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों पर हुए आतंकी हमले की खबर से बेहद दु:खी हूं। इस हमले में मुश्ताक अहमद की जान चली गई और 2 अन्य जवान घायल हो गए। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदाना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
 
पीडीपी अध्यक्ष एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि लाल बाजार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ। दु:ख की इस घड़ी में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिवार के प्रति मेरी संवेदना और गंभीर रूप से घायल 2 पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
 
दूसरी ओर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन और अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने भी आतंकी हमले को बर्बर करार देते हुए इसकी निंदा की है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Customer Care Complaint के हाल, 15 अरब घंटे खर्च हो गए सिर्फ इंतजार में, AI और Chatbot भी नहीं ला सके तेजी

NHRC ने जारी किया तमिलनाडु DGP और Collector को नोटिस, जानें क्या है मामला

जनता के और करीब आई राज्य सरकार, सीएम डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया नया एप, जानें आपको क्या होगा फायदा?

Sambhal violence: परिजन ने जेल में बंद जफर अली की जान को बताया खतरा

बंगाल में ‘दलाल’ को लेकर दंगल, BJP ने TMC से की माफी की मांग

अगला लेख