श्रीनगर के लाल बाजार में पुलिस दल पर आतंकी हमला, ASI शहीद

Webdunia
मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (19:44 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1 अधिकारी की मौत हो गई जबकि 2 अन्य आरक्षक घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम 7.15 बजे हुई, जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद (56) की मौत हो गई जबकि 2 आरक्षक फैयाज अहमद और अबू बकर इसमें घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
 
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि सहायक उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया। हम शहीद को उसके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अन्य घायल आरक्षकों का इलाज चल रहा है। राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों पर हुए आतंकी हमले की खबर से बेहद दु:खी हूं। इस हमले में मुश्ताक अहमद की जान चली गई और 2 अन्य जवान घायल हो गए। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदाना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
 
पीडीपी अध्यक्ष एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि लाल बाजार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ। दु:ख की इस घड़ी में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिवार के प्रति मेरी संवेदना और गंभीर रूप से घायल 2 पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
 
दूसरी ओर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन और अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने भी आतंकी हमले को बर्बर करार देते हुए इसकी निंदा की है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या

LIVE: लंदन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, आज FTA पर हस्ताक्षर

फेक एंबेसी चलने वाला हर्षवर्धन जैन कौन है, कितने देशों से जोड़ा नाम?

Weather Update: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

इस्तीफे के बाद बंगला खाली करने पहुंचे, क्यों इतनी जल्दी में हैं जगदीप धनखड़?

अगला लेख