SBI ने निकालीं बंपर नौकरियां, आवेदन आज से शुरू

Webdunia
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2019 (16:09 IST)
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) लेकर आया है बंपर वैकेंसी। नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इसके लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कॉन्ट्रेक्ट आधार पर निकाले गए पदों के लिए आवेदन 6 से 22 सितंबर, वहीं रेगुलर आधार पर निकाले गए पदों के लिए 6 से 25 सितंबर 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर्स ऑफिसर्स (SCO) के 477 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगी।

इसमें कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को एक तय सैलरी दी जाएगी। इसमें चीफ मार्केटिंग ऑफिसर को साल में 42-48 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट को 20-23 लाख रुपए, असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट को 16-19 लाख रुपए और सीनियर एक्जीक्यूटिव को 12-15 लाख रुपए सालाना मिलेंगे।
ALSO READ: SBI अपने ग्राहकों को फ्री में देगा 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस
कॉन्ट्रेक्ट पदों के लिए आवेदन 6 से 22 सितंबर 2019 तक, वहीं रेगलुर पदों के लिए 6 से 25 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। कॉन्ट्रैक्ट आधार पर केवल 4 पदों को भरा जाएगा, वहीं रेगुलर आधार पर करीब 35 रिक्त पदों को भरा जाएगा। रेगुलर आधार पर निकाले गए पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा की संभावित तारीख 20 अक्टूबर 2019 है।

इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बैंक मेडिकल ऑफिसर (BMO-II) के पद पर वैकेंसी निकाली है। इस पद पर कुल 56 वैकेंसी निकाली गई हैं, एमबीबीएस डिग्रीधारक कैंडिडेट्स इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आवेदन के लिए आखिरी तारीख 19 सितंबर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख