केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन बोले- भगोड़ों को अंतरराष्ट्रीय न्याय क्षेत्र में भिन्नता का लाभ नहीं मिलना चाहिए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (00:49 IST)
Statement of Govind Mohan regarding criminals and fugitives : केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपराधियों एवं भगोड़ों को अंतरराष्ट्रीय न्याय क्षेत्र में भिन्नता का लाभ नहीं मिलना चाहिए और उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आयोजित 10वें इंटरपोल संपर्क अधिकारी (आईएलओ) सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण में मोहन ने कहा कि दुनिया में कहीं भी अपराध, अपराध से हुई आय और आतंकवाद के लिए सुरक्षित पनाहगाह हर देश के लिए गंभीर खतरा है।
 
उन्होंने कहा, एक-दूसरे से तेजी से जुड़ रही दुनिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ी पुलिस की जरूरत है। अपराधियों और भगोड़ों को अंतरराष्ट्रीय अधिकार क्षेत्र में भिन्नता के कारण सुरक्षित पनाहगाह नहीं मिलनी चाहिए और उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।
ALSO READ: कोलकाता की घटना पर बढ़ती सियासत के बीच सीबीआई पर उठते सवाल
आगामी संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस से पहले अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन साझेदारी को मजबूत करने पर आयोजित सम्मेलन में केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों और कई देशों के पुलिस संपर्क अधिकारियों ने भाग लिया।
 
भारत और इंटरपोल, यूरोपोल एवं ग्लोब-ई नेटवर्क के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने डिजिटल रूप से आयोजित सत्र में भाग लिया। गृह सचिव ने प्रौद्योगिकी के उपयोग से होने वाले अपराधों में तेजी से वृद्धि से निपटने में अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, अपराध और अपराधियों के अंतरराष्ट्रीय प्रसार ने विदेशों में जांच की आवश्यकता को बढ़ा दिया है।
ALSO READ: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, बंगाल के DGP सहित 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश
मोहन ने कहा, अपराध की रोकथाम, उसका पता लगाना, जांच और अभियोजन डिजिटल साक्ष्य और विदेश में स्थित साक्ष्य पर तेजी से निर्भर हो रहे हैं। साइबर वित्तीय अपराध, ऑनलाइन चरमपंथ और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध नेटवर्क सहित नए दौर के अपराध देश की सीमाओं तक सीमित नहीं हैं। तेजी से आपस में जुड़ती दुनिया में, अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है।
 
गृह सचिव ने कहा कि आतंकवाद, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध नेटवर्क, ऑनलाइन चरमरपंथ, नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी, साइबर अपराध, ऑनलाइन बाल यौन शोषण, मानव तस्करी, वन्यजीव और पर्यावरण अपराध, आर्थिक अपराध, अपराध से होने वाली आय का शोधन, आतंकवाद के वित्त पोषण आदि से उत्पन्न आसन्न खतरों के कारण वैश्विक स्तर पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता है।
ALSO READ: साइबर स्कैम में फंसे 47 भारतीयों को भारतीय दूतावास ने बचाया, सुरक्षित वतन वापसी की हो रही तैयारी
उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच कानून प्रवर्तन सहयोग को मजबूत बनाने के लिए मार्च में सीबीआई द्वारा यूरोपोल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद, सीबीआई अकादमी पुलिस क्षमता निर्माण को बढ़ाने के लिए अगस्त, 2023 में ‘इंटरपोल ग्लोबल अकादमी नेटवर्क’ में शामिल हो गई और भारत इंटरपोल के अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण (आईसीएसई) डेटाबेस में शामिल हो गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

स्कूल परिसर में तेंदुआ घुसा, शिक्षकों व कर्मचारियों ने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल भाव हुए अपडेट, जानें आपके शहर में क्या हैं भाव

गृहमंत्री ने दी हिन्दी दिवस की शुभ कामनाएं, कहा- हिन्दी का प्रत्येक भारतीय भाषा से अटूट रिश्ता

पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले बारामूला में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

Weather Updates: यूपी सहित अनेक राज्यों में भारी वर्षा, IMD ने किया अलर्ट

अगला लेख