Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

संदीप श्रीवास्तव

अयोध्या , सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (21:39 IST)
Bangladesh violence : पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही वहां रह रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों पर जबरदस्त अत्याचार निरंतर हो रहा है, बल्कि आ रही खबरों के मुताबिक अत्याचार की सारी हदें पार हो गई हैं, जिसका विरोध भारतीय समुदाय बराबर कर रहा है, बर्बरता की हदें पार हो रही हैं, अब बर्दाश्त के बाहर है, जिसे देख अयोध्या के संतों ने भी इसका प्रबल विरोध करते हुए भारत सरकार से मांग की है कि सरकार अब ठोस कदम उठाए।

अयोध्या के आचारी मंदिर के महंत विवेक आचार्य ने विरोध करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से मेरी अपील है कि जितनी जल्दी हो सके बांग्लादेश में जो हिन्दुओं का नरसंहार हो रहा है उसमें हस्तक्षेप किया जाए और ये नहीं मानते हैं तो भारत सरकार की ओर से बांग्लादेश पर हमला कर दिया जाए ताकि वहां पर जो हमारे हिन्दू भाई हैं उन्हें बचाया जा सके और बार-बार हिन्दू ही क्यों हमेशा नरसंहार का कारण बनता है इसलिए माननीय प्रधानमंत्री जी से यही निवेदन है कि पाकिस्तान में देखिएगा 14 प्रतिशत से आज एक प्रतिशत भी हिन्दू नहीं रह गए हैं।

आज वही बांग्लादेश में हो रहा है और हर जगह हिन्दू ही प्रताड़ित हो रहा है इसके लिए सरकार को हिंदुत्व के लिए कड़ा से कड़ा कदम उठाकर कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अब वर्तमान की ये सरकार नहीं करेगी तो कौनसी सरकार करेगी, क्योंकि हिंदुत्व के नाम पर ही सरकार सत्ता में आई है। आज सम्पूर्ण विश्व में नाम हो रहा है मोदी का तो हिंदुत्व को लेकर हम यही कहेंगे कि सनातन की रक्षा करना इनका परम् कर्तव्य है।

इसी तरह अयोध्या के डांडिया मंदिर के महंत गिरीश दास ने विरोध करते हुए कहा कि बांग्लादेश या पाकिस्तान जो भी मुस्लिम देश हैं, जहां हो रहे हमारे हिन्दू सनातनियों के अत्याचार के विषय में भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।
webdunia

अयोध्या के युवा व तेजतर्रार वक्ता संत दिवाकराचार्य महाराज ने तीखा विरोध करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू बहन-बेटियों के साथ जो अत्याचार, दुराचार व निर्लज्जता की जा रही है, उन्हें मारकर उल्टा लटकाया जा रहा है, हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, निरंतर उनके साथ बर्बरता की जा रही है। उन्होंने कहा कि मो. यूनुस की सरकार आतंकवादियों के इशारे पर हिन्दुओं का सीधे कत्लेआम कर रही है, जो सम्पूर्ण विश्व में मानव मात्र को शर्मसार कर रही है।

चूंकि बांग्लादेश भारत का अभिन्न अंग है और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि आज जो बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार हो रहा है उससे मां भारती की आत्मा दूखित नहीं होंगी। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार से यह मांग करता हूं कि समय रहते तत्काल प्रभाव से बड़ा निर्णय लेकर कार्यवाही सम्पादित की जानी चाहिए।

हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए हिन्दू बहन-बेटियों की रक्षा के लिए भारत की सेना को बांग्लादेश भेजकर वहां जो आतंकवादी घुसपैठियों एवं कई आतंकी संगठनों के कार्यकर्ता हिन्दुओं का नरसंहार कर रहे हैं उनको मारकर बांग्लादेश में लोकतंत्र व संविधान की स्थापना कर समय रहते हिन्दुओं के अधिकारों को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत को पूरी तरह से बांग्लादेश से अपने सभी तरह के संबंधो को खत्म कर लेना चाहिए क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री में वैश्विक स्तर पऱ निर्णय लेने की क्षमता है और उन्हें कठोर निर्णय लेना चाहिए।

अवध किशोरी मंदिर के महंत नागेंद्र ने कहा कि इस मामले में सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए क्योंकि भारत सनातन धर्मी है, इसलिए बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है उस पर कड़ा एक्शन लेते हुए चूंकि बांग्लादेश पहले भी भारत का अंग था उसी प्रकार से उसे फिर से अपने देश में समाहित कर लिया जाए। इतिहास गवाह है, सनातन की रक्षा के लिए भारत हमेशा तत्‍पर रहा और रहेगा। हम यही कहेंगे कि अयोध्यावासी हमेशा बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ हैं।

अयोध्या के श्री सद्गुरु शरण मंदिर के अधिकारी बाल मुकुंद शरण ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिन्दुओं के साथ हो रहा है, ये इतना निंदनीय कार्य है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। उन्‍होंने कहा कि हम पहले सुनते, पढ़ते थे कि गुलामी के समय जो सजा मिलती थी, वो आज हमेशा बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ देखने को मिल रहा है। इसका विरोध केवल मोदी सरकार को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व को करना चाहिए और तुरंत उसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए और हमेशा हिन्दुओं को ही क्यों निशाना बनाया जाता है।

गुरु वशिष्ठ कुंड मंदिर के प्रबंधक पंडित विजय नाथ मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है उस पर भारत को इसके विरुद्ध सख्त कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के लिए विशेष तौर पर सम्पूर्ण विश्व में मोदी का डंका बज रहा है और अब तो बांग्लादेश में भी हिन्दुओं के लिए अलग देश बनना चाहिए, जिस प्रकार मुस्लिमों के लिए पाकिस्तान बना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shyam Benegal Death : दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन