धार्मिक शहरों से शराब बंद कर रहे तो जुआ, सट्टा और स्मैक भी बंद करो, शराबबंदी पर बोले दिग्‍विजय सिंह

गुजरात में तो शराब और चखना की होम डिलिवरी हो जाती है, वहां तो ज्‍यादा अच्‍छी व्‍यवस्‍था है पीने की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (17:44 IST)
मध्‍यप्रदेश के धार्मिक शहर और स्‍थानों को मिलाकर करीब 17 जगहों पर शराब बंदी को मंजूरी दे दी गई है। यह फैसला मध्‍यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लिया है। आदेश आते ही यह तय हो जाएगा कि कब से यह फैसला लागू होगा।

इस पूरे मामले पर इंदौर आए पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह ने अपनी राय रखी है। उन्‍होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि अगर मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी की जा रही है तो वहां स्मैक की अवैध बिक्री, जुआ-सट्टे पर भी रोक लगे।

दिग्विजय सिंह ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि हम धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हैं। इन जगहों पर स्मैक नहीं बिकनी चाहिए और जुआ-सट्टा भी नहीं चलना चाहिए। भाजपा से संबंधित ठेकेदारों को भी इस बारे में सोचना चाहिए।

गुजरात में तो होम डिलिवरी होती है : दिग्विजय ने देश के कई राज्यों में शराबबंदी के प्रयोगों की कामयाबी पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि गुजरात और बिहार जैसे शराबबंदी वाले राज्यों में शराब पीने वाले लोगों के लिए सबसे आसान और अच्छी व्यवस्था है। दोनों सूबों में शराब की घर-घर आपूर्ति हो जाती है। यहां तक कि शराब की बोतल के साथ ही साथ में खाया जाने वाला खार मंजन भी घर आ जाता है। बिहार में भी यही होता है।

यूनियन कार्बाइड कचरे पर क्‍या कहा : दिग्वजय ने मध्यप्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड के 337 टन कचरे के निपटारे की राज्य सरकार की योजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह कचरा पिछले 40 साल से भोपाल में पड़ा था। इस कचरे को पीथमपुर लाने की क्या जरूरत थी? इसे वहीं (यूनियन कार्बाइड कारखाना परिसर) गाड़कर खत्म कर दिया जाना चाहिए था। दिग्‍विजय सिंह ने दावा किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कोई बिल्डर यूनियन कार्बाइड कारखाना परिसर की कीमती जमीन खाली कराना चाहता था, इसलिए कारखाने के कचरे को पीथमपुर भेज दिया गया।

कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है। अगर हम गुटबाजी के इस कैंसर को खत्म नहीं करेंगे, तो हम खत्म हो जाएंगे।
पटवारी के बयान पर दिग्विजय ने कहा कि अगर पटवारी ने कुछ कहा है, तो सोच-समझकर ही कहा होगा।
मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सांसद दिग्‍विजय सिंह ने शुक्रवार को इंदौर में सरकार पर यह सीधा हमला बोला। वे इंदौर प्रेस क्‍लब में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

Kerala : बाघ के हमले में महिला की मौत, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

मिर्च पाउडर की खराब क्वालिटी, रामदेव की पतंजलि ग्राहकों को लौटाएगी पैसे

उज्जैन के काल भैरव मंदिर क्षेत्र में कैसे होगी शराबबंदी?, प्रसाद में रोज चढ़ती हजारों लीटर शराब

प्रयाग महाकुंभ में अब साधु संत भी करेंगे पीम मोदी की तरह- मन की बात

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मंत्री कर सकेंगे ट्रांसफर, जल्द आएगी तबादला नीति

अगला लेख