Hanuman Chalisa

एजेंट की गलती से चकनाचूर हुआ सपना, डूब गए 50 लाख, अमेरिका से निर्वासित हरप्रीत की कहानी

अमेरिका से निर्वासित हरप्रीत सिंह ललिया का दावा, उनका सपना कनाडा जाने का था लेकिन एजेंट की गलती ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (12:24 IST)
Deportation news in hindi : नागपुर के निवासी और अमेरिका से निर्वासित हुए 104 भारतीयों में से एक हरप्रीत सिंह ललिया ने दावा किया कि उन्हें वापस लाते समय हथकड़ियां लगाकर और पैरों में जंजीर डालकर विमान में चढ़ा दिया गया। उनका सपना कनाडा जाने का था लेकिन एजेंट की गलती ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया।
 
उन्होंने यह भी बताया कि बैंकों और रिश्तेदारों से लिये 50 लाख रुपये तो डूब ही गए, इसके अलावा अमेरिका पहुंचने के लिए बेहद कठिन रास्ता तय करना पड़ा और हर कदम पर मन में डर बना रहता था। ALSO READ: उफनती नदियां, भयानक जंगल और फिर सपनों का अंत, अमेरिका से लौटे युवाओं की दर्दनाक दास्तान
 
ललिया ने संवाददाताओं से कहा कि मैं कनाडा के वीजा पर गया था। मैंने 5 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली से अपना सफर शुरू किया। अगले दिन अबू धाबी से आगे के लिए उड़ान थी, लेकिन मुझे उसमें चढ़ने नहीं दिया गया जिसके बाद मैं दिल्ली लौट आया और वहां 8 दिन रहा। फिर मुझे मिस्र के काहिरा के लिए उड़ान में बिठाया गया, जहां से स्पेन के रास्ते कनाडा के मॉन्ट्रियल जाना था।
 
ललिया ने बताया कि चार दिन स्पेन में रहने के बाद उन्हें ग्वाटेमाला भेजा गया, वहां से निकारागुआ फिर होंडुरास और मैक्सिको तथा फिर अमेरिकी सीमा पर। उन्होंने दावा किया कि मेरे कुल 49.5 लाख रुपये खर्च हो गए जो मैंने बैंकों से ऋण के तौर पर और दोस्तों तथा रिश्तेदारों से लिये थे। मैं कनाडा के वीजा पर गया था और उस देश में काम करने की मेरी चाहत थी लेकिन मेरे एजेंट की गलती के कारण मुझे यह पीड़ा सहनी पड़ी।
 
उन्होंने कहा कि इस दौरान काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। मेक्सिको में माफिया ने पकड़ लिया और 10 दिन तक बंधक बनाए रखा। वहां चार घंटे पहाड़ की चढ़ाई की और फिर अमेरिकी सीमा तक 16 घंटे तक पैदल चला। निर्वासन के बारे में ललिया ने बताया कि उन्हें और 103 अन्य लोगों को एक केंद्र में ले जाया गया और फिर हथकड़ी और पैरों में जंजीर डालकर अमेरिकी विमान में चढ़ा दिया गया।
 
विभिन्न राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचा था। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा निर्वासित भारतीयों का यह पहला समूह था। निर्वासित किए गए 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, 3-3 महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और 2 चंडीगढ़ से थे। (इनपुट भाषा) 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्माई, महायुति में खटपट, किस बात को लेकर नाराज हैं शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- काफी नुकसान हुआ

iPhone की चोरी और खोने पर ना घबराएं, Apple ने शुरू हुआ एक नया प्लान

WhatsApp के 3.5 अरब यूजर्स क्यों खतरे में, क्या डेटा हो गया लीक, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली ब्लास्ट में NIA ने की 4 और गिरफ्तारी

नीतीश कुमार ने बनाए 26 मंत्री, जानिए किस तरह साधे जातीय समीकरण?

बिहार में नीतीश सरकार, रमा निषाद से श्रेयसी सिंह तक जानिए कौन हैं कैबिनेट के नए चेहरे?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को मुख्‍यमंत्री धामी की नसीहत

पहले धमकी दी, फिर अमेरिका के लिए खतरा बताया, अब जोहरान ममदानी से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख