बिहार में छात्रों की पिटाई, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद JDU अध्‍यक्ष के बयान से गरमाई सियासत

Webdunia
गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (14:58 IST)
फाइल फोटो
बिहार स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन की परीक्षा में पेपर लीक होने की शिकायत के बाद छात्रों ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन किया। कई छात्र सडकों पर उतर आए। इसी बीच बुधवार को पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसी बीच विवाद को और ज्‍यादा हवा मिल गई है जब JDU अध्यक्ष ललन सिंह कह डाला कि लाठीचार्ज होता रहता है ये कोई पहली बार नहीं हुआ है। जो भी कानून तोड़ेगा उस पर वैधानिक कार्रवाई तो होगी। उनके बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है।

दरअसल, बिहार स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन की परीक्षा बीते दिसंबर आयोजित हुई थी। लेकिन परीक्षा के पहले शिफ्ट का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। छात्र लगातार परीक्षा रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को भी छात्रों ने पटना कॉलेज गेट से प्रदर्शन किया। पुलिस ने पटना में प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पिटाई की। पुलिस ने सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर छात्रों को डंडों से जमकर पीटा। पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद कई छात्रों को हिरासत में भी लिया।

क्‍या बोल गए लल्‍लन सिंह?
इस बीच जेडीयू के अध्यक्ष लल्‍लन सिंह के बयान ने विवाद को और हवा दे दी है। उनसे पूछा गया कि इस पूरे मामले पर उनका क्‍या कहना है तो उन्‍होंने कहा, 'ये तो होता रहता है ये क्या पहली बार हुआ है?' उन्होंने कहा, 'मुझे मालूम नहीं कि कहां लाठीचार्ज हुआ है, लेकिन अगर कहीं हुआ है तो किसी को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है। कोई कानून तोड़ता है तो वहां स्वाभाविक तौर पर कानून स्थापित करना पड़ता है।'

क्‍या मांग कर रहे बिहार के छात्र?
दरअसल, यह पूरा विवाद छात्रों की एक मांग को लेकर हो रहा है। छात्रों की मांग है कि BSSC CGL-3 सचिवालय सहायक की सभी शिफ्ट की परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए। दिसंबर में बिहार में बीएसएससी की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया था। करीब 9 लाख उम्‍मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्रों का आंदोलन पटना कॉलेज से शुरू होकर गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, हथुआ मार्केट, गांधी मैदान जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंचा। धीरे– धीरे यह बिहार के कई हिस्‍सों में देखा गया। स्‍थिति यह हो गई कि व्‍यवस्‍था को संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

Syros के नाम से लॉन्च होगी Kia 2.0 SUV, कंपनी ने किया Confirmed

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

Baba Siddique Case : 3 आरोपियों के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ का केस पहले से दर्ज

अगला लेख