पा‍किस्तानी गोलीबारी की वजह से अरनिया में बंकर में हुई पढ़ाई

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (21:57 IST)
Pakistani firing in Arnia: पाकिस्तान की ओर से व्यापक पैमाने पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कस्बे अरनिया के नजदीक स्थित विद्यालय के छात्रों के एक समूह ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर में बने बंकर में पढ़ाई की।
 
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक अरनिया कस्बे से सिर्फ दो किलोमीटर दूर सीमा पर बसे सुहागपुरा गांव में शुक्रवार सुबह बंकर के भीतर कक्षा चलाने का फैसला किया गया ताकि पाकिस्तान की ओर से रात में की गई गोलाबारी के मद्देनजर अभिभावकों की चिंता को दूर किया जा सके।
 
पाकिस्तान की ओर से 2021 के बाद व्यापक पैमाने पर बृहस्पतिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया और पाकिस्तान रेंजर्स के कर्मियों ने सीमा पार से गोले दागे। पाकिस्तान की ओर से बृहस्पतिवार रात लगभग 8 बजे अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में गोलीबारी शुरू हुई और यह लगभग 7 घंटे तक जारी रही जिसमें बीएसएफ के 2 जवान और एक महिला घायल हो गई।
 
15 छात्रों ने की बंकर में पढ़ाई : स्कूल की शिक्षिका अंजू सेठ ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के कारण तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 50 से अधिक छात्रों में से ज्यादातर स्कूल नहीं आए। उन्होंने कहा कि हालांकि, जो छात्र स्कूल आए, उनकी कक्षा स्कूल परिसर के भीतर बंकर में लगाई गई। उन्होंने बताया कि सभी 15 छात्रों ने बंकर में पढ़ाई की।
 
सेठ ने बताया कि सुबह से ही डरे हुए अभिभावकों के फोन कॉल आ रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें बताया कि यह उन पर निर्भर है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं या नहीं और प्रबंधन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर बंकर में कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है।
 
शिक्षिका ने बताया कि सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भूमिगत बंकर बनाए हैं और हम इनका इस्तेमाल बच्चों के लाभ के लिए कर रहे हैं। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली हिमांक्षी देवी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के बाद उसके परिवार ने सुरक्षित स्थान पर जाने का फैसला किया।
 
उन्होंने बताया कि हम गोलाबारी से डरे हुए थे, लेकिन मैंने उन्हें वापस आने के लिए प्रेरित किया। मैं स्कूल आना चाहती थी क्योंकि नहीं आने से पढ़ाई पर असर पड़ता। उन्होंने कहा कि जब मैं स्कूल पहुंची और बंकर में कक्षा स्थानांतरित की गई तो मेरा भय खत्म हो गया।
 
सेना में जाना चाहता है श्रवण : उसका सहपाठी श्रवण कुमार सेना में जाना चाहता है। कुमार ने कहा कि वह स्कूल आना जारी रखेगा चाहे कोई भी परिस्थिति हो। उन्होंने कहा कि ‘संघर्ष विराम हो या न हो, सीमा पर जिंदगी जारी रहेगी। इसलिए हमें परिस्थितियों से तालमेल बैठाना है और सुनिश्चित करना है कि कक्षाएं न छूटे।
 
आठवीं कक्षा में ही पढ़ने वाली निधि ने कहा कि वह पुलिस बल में शामिल होना चाहती है, लेकिन घर में बैठने से कुछ नहीं होता। निधि ने कहा कि लगभग 5 साल पहले जब बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन होता था तब हम भूमिगत बंकर में पढ़ाई करते थे। हम सीमा पर शांति से खुश होते हैं और उम्मीद करते हैं कि सीमा पर अब गोलीबारी नहीं होगी ताकि हम सामान्य रूप से कक्षाओं में पढ़ाई कर सकें। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

मथुरा में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, एक दर्जन घायल

Tamil Nadu में हिज्ब-उत-तहरीर के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 2 गिरफ्तार, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का आरोप

लोनावला के भुशी बांध के समीप जलाशय में डूबने से महिला व लड़की की मौत, 3 बच्चे लापता

West Bengal में महिला को तालिबानी सजा, अवैध संबंध के आरोप में जोड़े से मारपीट का वीडियो

NEET-UG पेपर लीक के मामले में CBI का एक्शन, गोधरा से स्कूल मालिक गिरफ्तार

अगला लेख
More