अमेरिका ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों पर किए हमले

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (21:18 IST)
America attack on Iranian guards: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को कहा कि इराक और सीरिया में स्थित अमेरिकी सैन्य संगठन पर हाल ही में हुए हमलों के जवाब में अमेरिकी सैनिकों ने सीरिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले दो हथियार और गोला-बारूद भंडारण सुविधाओं पर हवाई हमले किए हैं।
 
ऑस्टिन ने एक बयान में कहा कि यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 01:30 बजे इराक की सीमा पर स्थित अबू कमाल शहर के पास किए गए। अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले, 17 अक्टूबर को ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया गया था।
 
इसराइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से इराक में करीब 12 बार और सीरिया में 4 बार अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया गया है।
 
ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी बलों के खिलाफ ये ईरानी समर्थित हमले अस्वीकार्य हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए। अगर अमेरिकी सेना के खिलाफ ईरान के प्रतिनिधियों द्वारा हमले जारी रहे, तो हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए और आवश्यक कदम उठाने में संकोच नहीं करेंगे।
 
व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रपति जो बिडेन ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खोमैनी को एक संदेश के माध्यम से मध्य पूर्व में अमेरिकी कर्मियों को निशाना बनाने के खिलाफ ईरान को चेतावनी दी थी।
 
न्यूयॉर्क में गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने भी चेतावनी दी कि अगर गाजा में हिंसा जारी रही, तो वॉशिंगटन को हमले से नहीं बचाएगा।
 
अमेरिका ने हाल के सप्ताह में इस क्षेत्र में युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेजे हैं। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि करीब 900 अमेरिकी सैनिकों को भी इस क्षेत्र में भेजा जा रहा है। मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानों पर पहले भी हमले हो चुके हैं, जिसका जवाब अमेरिका ने जवाबी हमलों से दिया है। मार्च में, ड्रोन हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार के मारे जाने के बाद अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ईरान से जुड़े समूहों के खिलाफ कई हवाई हमले किए।  (एजेंसियां) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुआ Trump is Dead?

डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगी चुनौती, बदलेगी दुनिया की राजनीति

इजराइली सेना का सना पर हवाई हमला, हुती प्रधानमंत्री रहावी की मौत

चीन की वुल्फ वॉरियर रणनीति के आगे झुक गए ट्रम्प

ट्रंप टैरिफ से कैसे निपटेगा भारत, वाणिज्य मंत्रालय ने बताई योजना

सभी देखें

नवीनतम

मराठा आरक्षण को लेकर भाजपा ने शरद पवार पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप, सुप्रिया सुले का भी हुआ विरोध

Modi In China : सीमा पर शांति, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, पीएम मोदी और जिनपिंग में क्या हुई बात, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Operation Sindoor पर संसद में हुई बहस, क्‍यों नहीं बोले मनीष तिवारी, दिया यह जवाब...

PM Modi : मणिपुर हिंसा के बाद पीएम मोदी पहली बार जा सकते हैं मणिपुर

Indore : गैंगस्टर सलमान लाला की मौत, तालाब में मिली लाश, भागने की कर रहा था कोशिश

अगला लेख