Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लिखी LG को चिट्ठी, अन्य जेल में ट्रांसफर की मांग

हमें फॉलो करें सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लिखी LG को चिट्ठी, अन्य जेल में ट्रांसफर की मांग
, गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (14:28 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है। सुकेश ने दावा किया कि जेल प्रशासन पर जैन और केजरीवाल का नियंत्रण है। उसने अपना ट्रांसफर किसी और जेल में करने को कहा है।
 
चंद्रशेखर के वकील अशोक के सिंह ने 7 नवंबर को लिखा पत्र उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को 9 नवंबर को सौंपा था। पत्र में उसने कहा कि मेरे पास उनके आप नेताओं खिलाफ बहुत महत्वपूर्ण सबूत हैं और वह इसके बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। वह मुझे और मेरी पत्नी लीना पॉलोज को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लीना इसी मामले में मंडोली जेल में बंद हैं।
 
सुकेश ने आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारी उसके ऊपर बहुत दबाव डाल रहे हैं और उसे परेशान कर रहे हैं। सत्येंद्र जैन मुझे समझौते के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं और यदि मैं स्वीकार नहीं करता तो मुझे और मेरी पत्नी को प्रताड़ित किया जाएगा।
 
आप ने पहले आरोप लगाया था कि भाजपा गुजरात और दिल्ली में नगर निगम (MCD) चुनावों में हार के डर से चंद्रशेखर को स्टार प्रचारक के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
 
चंद्रशेखर ने इससे पहले उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कथित धमकी और भ्रष्टाचार के लिए केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में एक्टिव हैंडलरों को आईएसआई का संदेश कैश नहीं, ड्रग्स बेचो और काम करो