कमाल है, छत्‍तीसगढ़ में Sunny Leone ले रहीं महतारी वंदन स्‍कीम का पैसा!

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (12:56 IST)
भारत में क्‍या क्‍या नहीं होता। अब एक मामला छत्‍तीसगढ़ से आया है। यहां सरकारी योजना महतारी वंदन योजना का लाभ मशहूर एक्‍ट्रेस सनी लियानी ले रही हैं। उनके अकाउंट में हर महीने 1 हजार रुपए डाले जा रहे हैं। बता दें कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की स्कीम है। यह आम लोगों के लिए है, लेकिन अब इसमें सनी लियोनी का नाम जुड गया है। जानते हैं क्‍या है मामला।

सनी लियोनी के अकाउंट में जा रहा पैसा: दरअसल, अभिनेत्री और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार की स्कीम महतारी वंदन योजना (mahatari vandan yojana) का पैसा जा रहा है। दरअसल, यह एक तरह का फ्रॉड किया गया था। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना की राशि सनी लियोनी के नाम पर हर महीने अकाउंट में ट्रांसफर हो रही है। मामला सामने आने के बाद बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

फर्जी खाता बनाया गया था: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योजना का लाभ लेने के लिए सनी लियोनी के नाम पर फर्जी खाता बनाया गया था। इस अकाउंट में हर महीने 1 हजार रुपए भी जमा किए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि फ्रॉड करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश: कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना के ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित के बैंक खाते को सीज कर वसूली की कार्रवाई करने और इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई भी की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है। वीरेंद्र जोशी नाम के व्यक्ति द्वारा इस संबंध में जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

क्‍या है महतारी वंदन योजना: बता दें कि यह छत्तीसगढ़ सरकार की स्कीम महतारी वंदन योजना है। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह मिलते हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

इजराइल का गाजा के 50 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण, फिलिस्तीनी मकानों, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया

राहुल गांधी ने बताया शेयर बाजार में क्‍यों हो रही गिरावट?

दमोह के फर्जी डॉक्टर मामले में सीएम मोहन यादव सख्त, पुलिस ने दर्ज की FIR, कांग्रेस ने उठाए सवाल

LIVE: बड़ा झटका, पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए बढ़े

Waqf Law : सुप्रीम कोर्ट वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर करेगा विचार

अगला लेख