Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तिरुपति लड्‍डू मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, किया SIT का गठन

हमें फॉलो करें तिरुपति लड्‍डू मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, किया SIT का गठन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (11:24 IST)
Supreme court on Tirupati laddu case : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तिरुपति लड्डू बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए नई एसआईटी के गठन का आदेश दिया। एसआईटी में सीबीआई, पुलिस और खाद्य विभाग के अवसर शामिल होंगे। 
 
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए स्वतंत्र एसआईटी का गठन किया जिसमें सीबीआई के 2 अधिकारी शामिल हैं। एसआईटी में आंध्र प्रदेश पुलिस के 2 अधिकारी और एफएसएसएआई का एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। एसआईटी की जांच की निगरानी सीबीआई निदेशक करेंगे।
 
शीर्ष अदालत ने कहा कि हम नहीं चाहते कि यह राजनीतिक नाटक बने। हम अदालत को राजनीतिक युद्धक्षेत्र के रूप में इस्तेमाल नहीं होने देंगे। ALSO READ: तिरुपति लड्डू विवाद पर SC की तीखी टिप्‍पणी, कहा- देवताओं को तो राजनीति से दूर रखें
 
इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय को सुझाव दिया कि एसआईटी जांच की निगरानी केंद्र सरकार के किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि अगर आरोपों में थोड़ी भी सच्चाई है तो यह अस्वीकार्य है।

शीर्ष अदालत ने 30 सितंबर को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से यह निर्णय लेने में सहायता करने को कहा था कि क्या राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच जारी रहनी चाहिए या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। शीर्ष अदालत ने शीर्ष विधि अधिकारी से इस मुद्दे पर विचार करने और इस संबंध में सहायता करने को कहा था।
 
तेदेपा ने तिरुपति लड्डू बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए स्वतंत्र एसआईटी गठित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेक्स स्कैंडल में फंसी बेटी, झूठी कॉल सुनकर हार्ट अटैक से शिक्षिका की मौत