सोनू सरदार मृत्युदंड मामला : सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किए सवाल

Webdunia
गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (23:07 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के दोषी सोनू सरदार की फांसी की सजा पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने पर गुरुवार सवाल खड़े किए। 
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की पीठ ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई 12 जनवरी 2017 को करेगी। न्यायालय ने 2004 के एक मामले में सोनू सरदार को फांसी की सजा सुनाई थी। छत्तीसगढ़ के चेर गांव में डकैती के दौरान एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या को न्यायालय ने विरलों में विरलतम मामला करार देते हुए सोनू को मृत्युदंड सुनाया था। 
 
शीर्ष अदालत ने आश्चर्य व्यक्त किया कि आखिर दिल्ली उच्च न्यायालय सोनू की फांसी की सजा पर रोक कैसे लगा सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार के वकील अतुल झा ने इसे गम्भीर मामला करार देते हुए इस पर विचार करने का अनुरोध किया। 
 
छत्तीसगढ़ में डकैती के दौरान सोनू सरदार पर पांच लोगों की हत्या का आरोप सिद्ध हो चुका है। 26 नवंबर 2004 को कबाड़ व्यापारी शमीम अख्तर, शमीम की पत्नी रुखसाना, बेटी रानो, बेटे याकूब और पांच महीने की बेटी की हत्या कर दी गई थी। सोनू सरदार समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगा था। वर्ष 2008 में निचली अदालत ने सभी आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई।
 
वर्ष 2010 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भी फांसी की सजा को बरकरार रखा। बाद में 23 फरवरी 2012 को उच्चतम न्यायालय ने चार लोगों की मौत की सजा आजीवन कारावास में बदल दी थी, लेकिन सोनू सरदार की फांसी की सजा बरकरार रखी थी। इसके बाद सोनू सरदार ने राष्ट्रपति के सामने याचिका लगाई थी, जिसे राष्ट्रपति ने खारिज कर दी। 
 
इस हत्याकांड को लेकर 19 जून 2014 को छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर की अदालत ने सोनू सरदार का डेथ वारंट भी जारी कर दिया था। रायपुर जेल में फांसी की तैयारी भी शुरू हो गई थी, लेकिन अंतिम समय में दो मार्च 2015 को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनू सरदार की फांसी पर रोक लगा दी। 
 
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा था कि चूंकि सोनू सरदार के फांसी पर रोक से संबंधित याचिका को खारिज करने का फैसला राष्ट्रपति ने यहां किया है, इसलिए दिल्ली उच्च न्यायालय मामले की सुनवाई कर सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से पेश वकील ने कहा कि हत्याकांड छत्तीसगढ़ में हुआ है इसलिए यह दिल्ली उच्च न्यायालय से अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है। (वार्ता)
Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

लोकसभा चुनाव को लेकर DMK का दावा, PM मोदी ने नम आंखों से कहा था- NDA एक भी सीट नहीं जीत सका

IIT खड़गपुर की छात्रा का शव छात्रावास में फंदे से लटका मिला

भोपाल की बच गई हरियाली, 29 हजार पेड़ काटकर मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने की योजना रद्द

बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, BJP ने की उम्मीदवारों की घोषणा

IIT के AI ने Google और OpenAI को पछाड़ा, 7 मिनट में हल किए UPSC Prelims 2024 के 100 सवाल

अगला लेख