Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 3 March 2025
webdunia

बुलडोजर पर नहीं लगा ब्रेक, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से 3 दिन में मांगा जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें supreme court
, गुरुवार, 16 जून 2022 (12:54 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बुलडोजर वाली कार्रवाई पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर 3 दिन में हलफनामा दाखिल करने को कहा। इस मामले में अगली सुनवाई अगले हफ्ते होगी। 
 
यूपी सरकार ने अदालत में बगैर नोटिस कार्रवाई की बात को गलत बताया। सरकार ने कहा कि कार्रवाई कानून के हिसाब से ही हो रही है। कही भी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है। 
 
जमीयत उलमा ए हिंद ने अपनी याचिका में कहा कि एक ही समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। जमीयत ने अपनी याचिका में बुलडोजर एक्शन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की थी। इस पर अदालत ने यूपी सरकार से जवाब मांगा।
 
आवेदन में उत्तर प्रदेश राज्य को निर्देश देने की मांग की गई थी कि कानपुर जिले में अतिरिक्त कानूनी दंडात्मक उपाय के रूप में किसी भी आपराधिक कार्यवाही में किसी भी आरोपी की आवासीय या वाणिज्यिक संपत्ति के खिलाफ कोई प्रारंभिक कार्रवाई नहीं की जाए। हालांकि शीर्ष अदालत ने कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
 
उल्लेखनीय है कि पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में तीन जून को कानपुर, प्रयागराज समेत कई शहरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंसक झड़प भी हुई। मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि उसके बाद प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की। एक वर्ग से जुड़े लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलाए गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़ा, अमेरिकी केंद्रीय बैंक बढ़ाएगा ब्याज दर