Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या सबरीमाला मंदिर में मिलेगी महिलाओं को एंट्री, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Supreme court
नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (09:34 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय केरल के सबरीमाला मंदिर में 10-50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर रोक को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकता है।
 
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने आठ दिनों तक सुनवाई करने के उपरांत एक अगस्त को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
 
न्यायमूर्ति मिश्रा, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदू मल्होत्रा की पीठ ने पहले कहा था कि (महिलाओं को प्रवेश से) अलग रखने पर रोक लगाने वाले संवैधानिक प्रावधान का ‘उज्ज्वल लोकतंत्र’ में ‘कुछ मूल्य’ है। शीर्ष अदालत का फैसला इंडियन यंग लायर्स एसोसिएशन और अन्य की याचिकाओं पर आएगा।
 
माहवारी की उम्र वाली महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर रोक के इस विवादास्पद मामले पर अपना रुख बदलती रही केरल सरकार ने 18 जुलाई को उच्चतम न्यायालय से कहा था कि वह उनके प्रवेश के पक्ष में हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरफोर्स का बड़ा अभियान, बर्फबारी में फंसे 99 लोगों को निकाला