संवैधानिक है मानहानि कानून, केजरीवाल-राहुल की याचिका रद्द

Webdunia
शुक्रवार, 13 मई 2016 (14:15 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आपराधिक मानहानि कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए इस दंडात्मक कानून की धारा 499 और 500 की संवैधानिक वैधता की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह धाराएं पूरी तरह सही हैं इन्हें खत्म नहीं किया जाएगा।
 
शीर्ष अदालत ने मानहानि कानून की धाराओं 499 और 500 को चुनौती देने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम  स्वामी की याचिकाएं खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया। हालांकि न्यायालय ने इसके साथ यह भी कहा कि देशभर में मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए हैं कि निजी मानहानि की शिकायतों पर समन जारी करते समय अत्यंत सावधानी बरती जाए।
 
न्यायालय ने अपनी टिप्‍पणी में कहा कि आपराधिक मानहानि की धाराएं पूरी तरह वैध हैं इन धाराओ को रद्द नहीं किया जाएगा। मानहानि का कानून चलता रहेगा। इस कानून के तहत दोषी पाए जान पर दो साल की सजा का प्रावधान है। 
 
राहुल गांधी, केजरीवाल और स्वामी ने आपराधिक कानून की संवैधानिकता को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि आईपीसी का यह प्रावधान संविधान के तहत मिली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है। इस पर सुनवाई के दौरान न्यायाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर कोई नीति किसी को पंसद नहीं है तो उसकी आलोचना मानहानि कानून के दायरे में नहीं आएगी क्योंकि बोलने का अधिकार संविधान से मिला है लेकिन ऐसी कोई भी आलोचना जिससे किसी व्यक्ति विशेष के सम्मान को ठेस पहुंचता हो मानहानि कानून के तहत अपराध माना जाएगा।
 
मानहानि कानून की धारा 499 और 500 को चुनौती देने वाली याचिका सबसे पहले केजरीवाल ने दाखिल की थी बाद में स्वामी और राहुल की ओर से भी ऐसी ही याचिकांए दाखिल की गईं। न्यायालय ने इन सभी याचिकाओं को एक साथ जोड़ कर सुनवाई करते हुए आज अपना फैसला सुनाया। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

Indore Metro कॉरिडोर पर ट्रॉली का हुआ ट्रायल, प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण

शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्‍यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब

सरकार ने 50 फीसदी तक घटाया टोल टैक्‍स, जानिए किन राजमार्गों पर मिलेगी यह सुविधा

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

अगला लेख