Sushant Singh Rajput Case : रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की जेल, जमानत याचिका खारिज

Webdunia
मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (22:40 IST)
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को उनके ‘लिव इन पार्टनर’ सुशांतसिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मादक पदार्थों के एक मामले में 3 दिनों तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
 
रिया को मेडिकल जांच के बाद एक वीडियो लिंक के माध्यम से यहां अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एनसीबी ने दावा किया कि वह ड्रग सिंडिकेट की 'सक्रिय सदस्य' थी और सुशांत के लिए ड्रग्स हासिल करती थी।
ALSO READ: रिया के बचाव में बोलीं स्वरा भास्कर- हत्या का सबूत नहीं, लेकिन अब जगजाहिर है कि सुशांत के परिवार ने बोला ‘झूठ’
अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, क्योंकि एनसीबी ने कहा कि उसे अब और हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले ही तीन दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि वे जमानत के लिए सत्र अदालत जाएंगे।
इससे पहले एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि रिया को एनडीपीएस की धारा 27 ए, 21, 22, 29 और 28 के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोविड-19 जांच सहित मेडिकल जांच के लिए मध्य मुंबई में बीएमसी संचालित सायन अस्पताल ले जाया गया। वह काले लिबास में थी। उनके साथ एनसीबी अधिकारी भी थे। उसके साथ एक महिला पुलिस अधिकारी भी थी।
ALSO READ: रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सुशांत की बहनों के खिलाफ FIR
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की जांच के तहत अस्पताल में उसकी एंटीजन जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। रिया को शाम करीब सवा सात बजे एनसीबी कार्यालय ले जाया गया जहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया।
 
मीडिया से बात करते हुए एनसीबी के उप महानिदेशक, दक्षिण पश्चिच क्षेत्र, एम. अशोक जैन ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के पास उनकी गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत थे। उन्होंने कहा कि हालांकि उनके पास से मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ और एनसीबी को पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है। हालांकि जैन ने कहा कि एनसीबी मामले में किसी भी आरोपी की जमानत का विरोध करेगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ हमें उनका आमना-सामना कराने की जरूरत है, वे पहले से हमारी हिरासत में हैं। हम रिया को पिछले तीन दिनों से पूछताछ के लिए बुला रहे थे और उससे पूछताछ के बाद हम संतुष्ट हैं।
 
एनसीबी ने मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में हाल ही में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा तथा दिवंगत अभिनेता के घरेलू सहायक दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया था।
 
काले लिबास में रिया बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंची और कार्यालय में प्रवेश करते समय उसके पास एक थैला भी देखा गया था। रिया (28) ने हाल ही में टीवी चैनलों को दिए साक्षात्कार में इस बात से इंकार किया था उन्होंने मादक पदार्थों का सेवन किया था। उनके वकील सतीश मानशिंदे ने रिया की गिरफ्तारी को न्याय की पूर्ण उपहास बताया है।
 
उन्होंने कहा कि तीन केंद्रीय एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़ी हुई हैं, महज इसलिए कि उनका प्रेम संबंध नशा करने वाले और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति से था।
 
अदाकारा से सीबीआई की जांच टीम ने हाल ही में पूछताछ की थी, जो मुंबई के पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ अतिथिगृह में डेरा डाले हुए है। मनी लांड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पूछताछ की थी। सुशांत का शव 14 जून को यहां उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मिला था।
सुशांत के पिता ने पटना में रिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने अदाकारा पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके धन का गबन करने का आरोप लगाया था। रिया ने कई मौकों पर इन आरोपों से इंकार किया है। 
 
भेजा जाएगा भायखला जेल : खबरों के अनुसार रिया को बुधवार सुबह भायखला जेल भेजा जाएगा। उन्हें रखने के लिए बैरक भी तैयार कर लिया गया है। बैरक को सैनिटाइज कर दिया गया। जेल के कानून के मुताबिक सूर्यास्‍त के बाद किसी कैदी की जेल में एंट्री पर पाबंदी लग जाती है। ऐसे में रिया को एनसीबी दफ्तर में ही रात बितानी पड़ेगी। (फोटो : गिरीश श्रीवास्तव)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

अगला लेख