तिरंगे के अपमान पर अमेजन पर भड़कीं सुषमा स्वराज, माफी मांगे वरना...

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2017 (23:12 IST)
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने तिरंगे वाला पायदान ब्रिकी के लिए रखा था। इस कदम के खिलाफ दुनियाभर में भारतीयों ने मुहिम छेड़ दी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस मामले को उठा लिया है और कंपनी को इस मामले में बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर स्वराज ने अमेजन के अधिकारियों को वीजा नहीं देने की धमकी दी है।
स्वराज ने बुधवार को देर शाम सोशल साइट्स ट्विटर पर इस विषय पर क्षोभ जताया। कनाडा के एक नागरिक ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर जानकारी दी कि वहां अमेजन की साइट पर भारतीय तिरंगे वाले पायदान (डोरमैट) की ऑनलाइन बिक्री हो रही है। इस पर सुषमा ने पहले ट्वीट किया कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग को इसका संज्ञान करवाया गया है और उन्हें उचित कार्रवाई करने को कहा गया है।
इसके एक घंटे बाद स्वराज ने फिर ट्वीट किया कि अमेजन को इस पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और तिरंगे के अपमान वाले सारे उत्पादों को वापस लेना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो अमेजन के अधिकारियों को भारतीय वीजा नहीं मिलेगा।

इतना ही नहीं, पहले जिन अधिकारियों को वीजा दिया गया है उसे भी रद्द कर दिया जाएगा। अमेजन पर तिरंगे वाले जिस पायदान की बात हो रही है उसकी बिक्री कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में कंपनी की साइट के जरिए हो रही है।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख