हाथ काटने की घटना से सुषमा स्वराज व्यथित

Webdunia
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (11:27 IST)
नई दिल्ली। सऊदी अरब में एक नियोक्ता द्वारा अपने यहां काम करने वाली भारतीय महिला का हाथ काट लिए जाने की घटना को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ‘अस्वीकार्य’ बताया है और कहा है कि यह मामला सऊदी अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है।
स्वराज ने आज कहा, ‘सऊदी अरब में भारतीय महिला के साथ जिस निर्मम तरीके से बर्ताव किया गया, उससे हम बेहद व्यथित हैं।’ मंत्री ने कहा कि भारतीय दूतावास पीड़िता कस्तूरी मणिरत्नम (55) के संपर्क में है।
 
इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए स्वराज ने ट्‍विटर पर कहा, ‘यह अस्वीकार्य है। हमने यह मामला सऊदी अधिकारियों के समक्ष उठाया है।’ भारत ने मांग की है कि दोषी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए।
 
सउदी अरब में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि जब महिला ने प्रताड़ना और उत्पीड़न से बचकर भागने की कोशिश की तो उसके नियोक्ता ने उसका हाथ काट दिया।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और सर्वाधिक निंदनीय घटना है।’ उन्होंने कहा, ‘रियाद में हमारे दूतावास ने यह मामला सउदी के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने और दोषी को कड़ी सजा देने के लिए कहा है। हमने घटना की स्वतंत्र जांच की भी मांग की है और साथ ही यह अपील की है कि प्रायोजक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। ताकि यदि वह दोषी पाया जाए तो उसे दंड मिल सके।’ कस्तूरी फिलहाल सऊदी के एक अस्पताल में हैं। (भाषा)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड