Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली को दहलाने की साजिश, सीमापुरी में संदिग्ध बैग में IED मिला

हमें फॉलो करें दिल्ली को दहलाने की साजिश, सीमापुरी में संदिग्ध बैग में IED मिला
, गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (22:40 IST)
नई दिल्ली। पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके के एक घर में मिले बैग से आईईडी बरामद की है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने बैग में आईईडी होने की पुष्टि की है। सीमापुरी के एक घर में संदिग्ध बैग मिलने की सूचना के बाद विशेष प्रकोष्ठ की टीमें मौके पर पहुंची थीं। एक दमकल की गाड़ी, एनएसजी और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनएसजी के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को इमारत की दूसरी मंजिल से बरामद किए गए बैग से आईईडी मिली है। उन्होंने बताया कि इसे सुरक्षित स्थान पर निष्क्रिय किया जाएगा। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
 
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जिस इलाके से विस्फोटक मिला है वहां रहने वालों को निकाल लिया गया है। पुलिस ने हमें बताया कि उन्हें उस घर में रहने वाले किराएदारों के बारे में पता चला है जो अब फरार हैं।
 
जनवरी में पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर फूल मंडी से एक लावारिस बैग से आईईडी मिली थी जिसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट भरा था। इसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया था।
 
यह घटना 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले हुई थी, जिसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा तंत्र पहले से ही हाईअलर्ट पर था।Koo App

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus Update : केरल में 8655, आंध्र प्रदेश में कोरोना के 528 नए मामले