स्वच्छता के मामले में इंदौर फिर नंबर वन

Webdunia
बुधवार, 16 मई 2018 (19:18 IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।  उल्लेखनीय है कि पिछले साल की रैंकिंग में भी इन्हीं दोनों शहरों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

इंदौर, भोपाल के बाद इस सूची में चंडीगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया है। केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीपसिंह पुरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। मंत्री ने ट्वीट में इंदौर और भोपाल के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
 
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह ने भी ट्‍वीट कर कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारे इंदौर और भोपाल ने श्रेष्ठता बरकरार रखते हुए फिर से देशभर में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। इन महानगरों के नागरिकों की जागरूकता, लगन और संकल्प के लिए अभिनंदन करता हूं। 

इंदौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग व प्रयासों से मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर को दूसरी बार स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।  सबसे पहले शहर की स्वच्छ्ता प्रेमी जनता, समस्त जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व सदैव शहर के विकास व स्वच्छ्ता के प्रति सजग मीडिया, जिनके अथक प्रयासों से यह सफलता मिली है। सभी का आभार।  

इंदौर महापौर और विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने इंदौर के फिर नंबर वन बनने पर जनता के नाम संदेश जारी कर कहा कि आप सभी के सहयोग व प्रयासों से आज सतत दूसरी बार मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर को दूसरी बार स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सबसे पहले शहर की स्वच्छता प्रेमी शहरवासी, समस्त जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व सदैव शहर के विकास व स्वच्छता के प्रति सजग मीडिया जिनके अथक प्रयासों से ये सफलता मिली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख