पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा खुद फंसी

Webdunia
मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (13:36 IST)
लखनऊ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा अब खुद फंस गई है। एसआईटी ने मंगलवार को उसे हिरासत में लिया है। छात्रा पर आरोप है कि उसने एवं उसके साथियों ने स्वामी से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की।

चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह की ओर से पीड़िता और उसके 3 दोस्‍तों के खिलाफ मोबाइल फोन के जरिए5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर लड़की अपने 3 दोस्तों के साथ रंगदारी को लेकर बातचीत करती देखी गई थी। इस मामले में लड़की के दोस्‍तों संजय, विक्रम तथा सचिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ALSO READ: स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी को लेकर उत्तरप्रदेश की राजनीति गरमाई
गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व विधान पार्षद जयेश प्रसाद ने चिन्‍मयानंद से जेल में मुलाकात के बाद यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की पर रंगदारी के आरोप लगाए थे। प्रसाद ने मांग की थी कि छात्रा एवं उसके 3 साथियों को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

लॉ की छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल कर चिन्मयानंद पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप लगाने के बाद लड़की गायब हो गई थी एवं बाद में उसे राजस्थान के एक होटल से एक लड़के के साथ बरामद किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। 

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस ने बताया- कौन बनेगा CM

महाराष्‍ट्र में नहीं चला छोटे दलों का जादू, अमित ठाकरे की करारी हार

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

अगला लेख