शाहजहांपुर। स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने चिन्मयानंद गिरफ्तार न होने की स्थिति में आत्महत्या करने की धमकी दी है। वह प्रयागराज गई और उसके परिजनों ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर वकीलों से सलाह-मशविरा भी लिया। उधर चिन्मयानंद मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती है।
छात्रा ने एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि चिन्मयानंद की जल्द ही गिरफ्तारी न होने की स्थिति में वह केरोसिन डालकर आत्महत्या कर लेगी। इस पर एसआईटी चीफ आईजी नवीन अरोड़ा ने कहा कि किसी की भावनाओं के अनुरूप जांच-पड़ताल नहीं होती, तथ्यों के आधार पर होती है। उन्होंने सभी पक्षों से संयम की अपेक्षा की।
उन्होंने आगे कहा कि सभी को एसआईटी पर भरोसा रखने की जरूरत है और इसकी जवाबदेही कोर्ट के प्रति है। हमारी पूरी कोशिश है कि इस केस में कोई भी तथ्य न छूटे। आईजी के अनुसार हाईकोर्ट में 23 तारीख को इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाएगी। स्वामी चिन्मयानंद वकील के अनुसार उनकी हालत और ज्यादा खराब है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।
छात्रा की तीन सहेलियों में से 2 ने एसआईटी में बयान दर्ज कराए। एक लड़की के बयान लेने के लिए एसआईटी तिलहर पहुंची।