स्वाइन फ्लू ने ली 20 और लोगों की जान

Webdunia
बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (21:42 IST)
नई दिल्ली। देश में स्वाइन फ्लू के कारण 20 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस रोग से मरने वालों की संख्या 2084 हो गई है वहीं 34 हजार से अधिक लोग एच1एन1 विषाणु से प्रभावित हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक स्वाइन फ्लू से 2084 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि विभिन्न राज्यों में इससे प्रभावित लोगों की संख्या 34 हजार 240 है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में चार और लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई जिससे इस वर्ष जनवरी से राज्य में मरने वालों की संख्या 423 हो चुकी है।
 
राज्य चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशालय के एक अधिकारी के मुताबिक राज्य में एच1एन1 विषाणु से प्रभावित पाए गए 6606 लोगों में से कल तक 423 की मौत हो चुकी है।
 
बहरहाल मंत्रालय ने कहा कि गुजरात में मृतकों की संख्या 433 हो गई है जो देश में सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित राज्य है। राज्य में जनवरी से स्वाइन फ्लू से प्रभावितों की कुल संख्या 6528 हो चुकी है।
 
महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या 416 पहुंच चुकी है जबकि 4625 लोग प्रभावित हैं। मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 300 दर्ज की गई जबकि 2206 लोग बीमारी से पीड़ित हैं।
 
कर्नाटक में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 85 रिकॉर्ड की गई जबकि राज्य में प्रभावित लोगों की संख्या 2813 पहुंच गई है।
 
कर्नाटक में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 85, तेलंगाना में 77, जम्मू-कश्मीर में 19, उत्तराखंड में 12, पश्चिम बंगाल में 26, उत्तरप्रदेश में 38, दिल्ली में 12, आंध्रप्रदेश में 22 और हिमाचल प्रदेश में 22 और केरल में 14 है।
 
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में स्वाइन फ्लू से 2015 की पहली तिमाही में 92 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब और हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक पंजाब में जहां 52 लोग इसका शिकार हुए हैं, वहीं हरियाणा में 40 लोगों की जान जा चुकी है। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया