तमिलनाडु में सत्ता का संग्राम, राज्यपाल से मिले पनीरसेल्वम

Webdunia
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (17:59 IST)
चेन्नई। तमिनलाडु में सत्ता का संग्राम तेज हो गया है। विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए दोनों गुट अपना दावा कर रहे है। पनीरसेल्वम तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से मिलने राजभवन पहुंचे। दोनों की मुलाकात तकरीबन आधा घंटा चली। पनीरसेल्वम ने कहा है कि शशिकला के वास्ते इस शीर्ष पद का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उन्हें इस्तीफा देने को बाध्य किया गया। टीवी खबरों के मुताबिक पनीर सेल्वम अपना इस्तीफा वापस लेना चाहता है।

यदि स्थिति अनुकूल बनती है तो वे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। उधर ताजा खबर है कि शशिकला ने अपने विधायकों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं और वे किसी से मिलने नहीं दे रही हैं।  रविवार को अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता चुनी गईं शशिकला सरकार गठन का दावा कर सकती हैं। 
 
अन्नाद्रमुक के पुडुचेरी के नेता को हटाया : अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला ने पुडुचेरी के पार्टी नेता ओम शक्ति सेगर को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। ऐसी खबर थी कि सेगर ने बगावती तेवर दिखाने वाले मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के प्रति कथित तौर पर समर्थन जाहिर किया है।
 
शशिकला ने एक बयान में कहा कि हाल में नेल्लितोप विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सेगर पार्टी की नीतियों के खिलाफ हो गये हैं और इससे दल की छवि को नुकसान पहुंचा है।
 
शशिकला ने कहा कि उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से हटाया जाता है। खबरों के मुताबिक सेगर ने पनीरसेल्वम के पक्ष में समर्थन व्यक्त किया था। शशिकला ने साथ ही पनीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया।

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख