साइरस मिस्त्री मामले पर NCLAT के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची TATA SONS

Webdunia
गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (15:11 IST)
नई दिल्ली। साइरस मिस्त्री मामले पर आए नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के फैसले के खिलाफ टाटा संस (TATA SONS) सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

18 दिसंबर 2019 को NCLAT ने साइरस मिस्त्री के पक्ष में फैसला देते हुए उन्हें फिर से टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त करने का आदेश दिया था। ट्रिब्यूनल ने एन. चंद्रशेखरन की नियुक्ति को अवैध घोषित कर दिया था। ट्रिब्यूनल ने साइरस मिस्त्री को हटाने के फैसले को गलत ठहराया।

ट्रिब्यूनल ने टाटा संस को अपील के लिए 4 हफ्ते का समय भी दिया था। टाटा संस ने 24 अक्टूबर 2016 को मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया था।

मिस्त्री ने फैसले को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) में चुनौती दी थी, लेकिन हार गए। बाद में एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अपीलेट ट्रिब्यूनल पहुंचे थे।

साइरस मिस्त्री को नाटकीय रूप से हटा दिया गया था : साइरस मिस्‍त्री, जो टाटा संस के छठे चेयरमैन थे, को अक्‍टूबर 2016 में एक नाटकीय घटनाक्रम में उनके पद से हटा दिया गया था।

रतन टाटा के रिटायर होने के बाद मिस्‍त्री ने 2012 में चेयरमैन का पद संभाला था। इसके बाद टीसीएस के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन. चंद्रशेखरन को टाटा संस का नया चेयरमैन बनाया गया था।

यह थी कंपनियों की दलील : 2 महीने बाद मिस्त्री की ओर से उनके परिवार की 2 इन्वेस्टमेंट कंपनियों- साइरस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और स्टर्लिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्प ने टाटा संस के फैसले को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई बेंच में चुनौती दी थी।

इन कंपनियों की दलील थी कि मिस्त्री को हटाने का फैसला कंपनीज एक्ट के नियमों के मुताबिक नहीं था, लेकिन जुलाई 2018 में एनसीएलएटी ने दावे खारिज कर दिए। इसके बाद मिस्त्री ने खुद एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अपील की थी।
(Photo courtesy : Twitter)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

अगला लेख