#WebViral टीना डाबी की सफलता आरक्षण पर आधारित?

Webdunia
आईएएस टॉपर टीना डाबी पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसके अनुसार टीना को आरक्षण व्यवस्था का फायदा मिलने से वह टॉप कर सकी वहीं उनसे 35 नंबर अधिक पाने वाले सामान्य वर्ग के अंकित असफल रहे। सोशल मीडिया में इस मुद्दे को बहुत उछाला जा रहा है परंतु हकीकत अभी भी सामने आना शेष है।
 
 
22 वर्षिय टीना सिविल सेवा की टॉपर चयनित हुई हैं जो ऐसी पहली ऐसी दलित छात्रा हैं जिसने यूपीएससी में यह स्थान हासिल किया है। उनकी कामयाबी ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। उनकी और अंकित श्रीवास्तव नाम के सामान्य वर्ग के छात्र की प्रिलिम मार्क शीट इस मैसेज में जोड़ी गई है जिसमें अंकित के नंबर टीना डाबी से अधिक हैं। 
 
पहली मार्कशीट में अंकित के पेपर-1 और पेपर-2 के नंबर मिलाकर 230 होते हैं। नीचे उनके नॉट क्वालिफाइड होने का नोट है। वही टीना डाबी की मार्कशीट के दोनों पेपरों का कुल योग 195 है साथ ही नीचे क्वालिफाइड होने का नोट डाला गया है। दोनों मार्कशीट अंकित श्रीवास्तव ने सबसे पहले अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की थी। उन्होंने लिखा आरक्षण व्यवस्था के चमत्कार का अहसास हो गया।  उन्होंने पूछा कि किया आरक्षण व्यवस्था का पुनरावलोकन कर उसे जातिगत आधार से अलग कर आर्थिक और सामजिक पिछड़ेपन पर आधारित करना तर्क संगत नहीं? 
 
दोनों मार्कशीट में दोनों उम्मीदवारों के नंबर सही हैं। टीना के इस लेवल में क्वालिफाय करने के पीछे आरक्षण व्यवस्था का फायदा मिला है यह एक सच्चाई है। परंतु टीना की सफलता की सच्चाई को तर्कसंगत साबित करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा के तीन चरण समझना होंगे।  
 
पहला – प्री एक्जामिनेशन
दूसरा- मेन्स यानि मुख्य परीक्षा
तीसरा- इंटरव्यू
 
सिर्फ पहले चरण में ही टीना डाबी को आरक्षण का फायदा मिला है। असलियत यह है कि मुख्य परीक्षा में टीना जनरल कैटेगरी में शामिल होकर चयनित हुईं और टॉपर बनीं। टीना ने 52 फीसदी अंक  हासिल किए। उन्होंने कुल 2025 में से 1063 पाए जो दूसरे नंबर के टॉपर अतहर आमिर से पूरे 45 अंक अधिक हैं। इस तरह इस मैसेज की अहमियत खत्म हो जाती है क्योंकि टीना की सफलता सिर्फ आरक्षण पर नहीं टिकी है। 
 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, कहा- सबको जेल भेजने की साजिश

Weather Update : केरल में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी

Swati Maliwal Assault Case : विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

उत्तर प्रदेश का अपमान करने का मोदी का आरोप एक घटिया रणनीति : एमके स्टालिन

असम के सिल्चर में इंस्टीट्यूट में भीषण आग में कई बच्चे फंसे

अगला लेख