मुस्लिम दोस्त के घर खाया खाना तो आ गई शामत, गांववालों ने कराई आत्मा की शुद्धि...

Webdunia
सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (13:00 IST)
आजादी के इतने वर्षों बाद भी देश के गांव अं‍धविश्वास और जात-पात और धर्म के भेदभाव से ऊपर नहीं उठे हैं। ऐसी एक घटना असम में सामने आई है। सोशल मीडिया से यह पोस्ट वायरल हो गई। इसे देखकर गांव के बुजुर्ग गुस्सा हो गए और किशोर को बैठक में बुलाया। बुर्जुगों ने किशोर की आत्मा की शुद्धि कराई और पूरे गांव को खाना खिलाने को कहा।
 
असम के दारंग जिले के दागियापरा गांव के जीवन कलीटा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर मुसलमान परिवार के साथ किशोर के भोजन करने के बारे में लिखा। यह पोस्ट वायरल हो गई। इसके बाद दगियापारा के बुजुर्ग क्रोधित हो गए और लड़के को एक बैठक में बुलाया।
 
दरअसल सभी दोस्त अपने मुस्लिम क्लासमेट के घर गए थे। बच्चे ईद के बाद अपने दोस्त के घर गए थे। भोजन के समय मुस्लिम परिवार ने बच्चों को अपने साथ भोजन करने के लिए कहा। दूसरे बच्चों ने तो मना कर दिया, लेकिन एक बच्चा मुस्लिम परिवार के साथ भोजन करने लगा।
 
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि किशोर ने मुस्लिम परिवार के साथ भोजन करके अपने गांव की परंपरा तोड़ दी है। उसकी आत्मा को शुद्ध होने की जरूरत है। इसके बाद किशोर से पूरे गांव को भोज कराने की मांग की गई और कहा गया कि इसके बाद ही उसे माफ किया जाएगा।
 
ग्रामीणों ने किशोर को चेतावनी दी कि अगर भोज नहीं दिया गया तो उसके परिवार को गांव से बाहर कर दिया जाएगा। इस बात से लड़का घबरा गया, क्योंकि उसके माता-पिता पहले से बीमार हैं और दंड मिलने से उनकी परेशानियां बढ़ जाएंगी। उनकी इतने पैसे भी नहीं कि पूरे गांव को भोज दिया जा सके।
 
मीडिया पर यह खबर आने के बाद ग्रामीणों ने इस बात से इंकार कर दिया कि किशोर से किसी तरह का भोज देने के लिए कहा गया था। हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि मुस्लिम परिवार में भोजन करने के कारण उसे आत्मा को शुद्ध करने के लिए कहा गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

जनजातीय गौरव दिवस : CM साय ने दी बैगा, गुनिया, सिरहा को सम्मान निधि की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

झांसी अस्पताल हादसे ने विवेक विहार अग्निकांड की ताजा कीं यादें

PM मोदी की याददाश्त कमजोर, भूलने की बीमारी, महाराष्ट्र में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी

अगला लेख