स्वदेशी 'तेजस' विमान का पहला स्क्वॉड्रन वायुसेना में शामिल

Webdunia
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (14:49 IST)
बेंगलुरु। देश के सैन्य विमानन क्षेत्र में बड़ा आयाम तय करते हुए देश में ही बने हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' की पहली स्क्वॉड्रन को वायुसेना में शामिल किया गया है। पहली खेप में दो विमान वायुसेना में शामिल किए गए हैं।
 
सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने यहां 'एयरक्राफ्ट सिस्टम टेस्टिंग इस्टैबलिशमेंट' में एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना के दो 'तेजस' विमान सौंपे। पहली स्क्वॉड्रन को 'फ्लाइंग डैगर्स' नाम दिया गया है।
 
विमानों को वायुसेना में शामिल किए जाने के समारोह के दौरान कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन माधव रंगचारी ने एक 'तेजस' विमान को उड़ाया। इस समारोह में दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल जसबीर वालिया तथा एचएएल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 
इस हल्के लड़ाकू विमान का विकास तीन दशक से अधिक समय पहले शुरू हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते इस विमान का नाम 'तेजस' रखा गया था। यह स्क्वॉड्रन पहले दो वर्ष बेंगलुरु आधारित होगा। इसके बाद इसे तमिलनाडु के सुलूर स्थानांतरित किया जाएगा।
 
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने इस 'देसी' विमान की तारीफ करते हुए इसे वायुसेना में शामिल करने के लिए अच्छा बताया। उन्होंने बीते 17 मई को 'तेजस' से पहली उड़ान भरी थी।
 
वायुसेना ने इस वित्तीय वर्ष में 6 और अगले वित्त वर्ष में करीब 8 'तेजस' विमानों को शामिल करने की योजना बनाई है। उसका कहना है कि अगले साल की योजना में 'तेजस' मुख्य रूप से शामिल होगा और इसे अग्रिम ठिकानों पर भी तैनात किया जाएगा। 'तेजस' विमान धीरे-धीरे वायुसेना में मिग-21 विमानों की जगह ले लेंगे।
 
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि मुझे लगता कि अगले साल- दो साल में मिग-21 स्क्वॉड्रन को हटाया जाएगा। शुरुआत में इनके स्थान पर यह विमान शामिल होगा। 
 
उन्होंने कहा था कि हल्के लड़ाकू विमान उन मिग विमानों से बेहतर हैं, जो पुराने हो चुके हैं तथा उनके कल-पुर्जे मिलने में भी दिक्कत होती है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

सोने ने 50 दिन में दिया 11 प्रतिशत रिटर्न, नए निवेशकों को क्या है एक्सपर्ट्स की चेतावनी?

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, मोटापे से कैसे बचें?

मेलोनी ने किया ट्रंप का समर्थन, इस तरह किया पीएम मोदी को याद

सभी देखें

नवीनतम

RSS प्रमुख भागवत की स्वयंसेवकों से अपील, सभी समूहों के बीच मैत्री को बढ़ावा दें

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को बम की धमकी, फ्लाइट को रोम की ओर किया डायवर्ट

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का आरोप, खजाना खाली छोड़कर गई AAP सरकार

श्रीलंकाई नौसेना ने 32 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, तमिलनाडु के CM स्टालिन ने केंद्र से की यह अपील

PM मोदी बोले- धार्मिक मान्यताओं का मजाक उड़ाते हैं गुलाम मानसिकता वाले लोग

अगला लेख