Hanuman Chalisa

प्रधानमंत्री जी! आपने दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 नवंबर 2025 (14:29 IST)
Tejashwi Yadav accuses Prime Minister: महागठबंधन के मुख्‍यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार नहीं दिखा? आपने बिहार के दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया। क्या प्रधानमंत्री को उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन, सुनील पांडे, अनंत सिंह, राज वल्लभ साधु महात्मा लगते हैं?
 
सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी की पीठ ठोकी : तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा को विशेष पास बनवाकर हवाई अड्डे बुलाया और उनकी पीठ ठोकी है। दूसरी ओर, तेजस्वी यादव ने चुनाव के आंकड़े जारी नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। 
 
क्यों छिपाए जा रहे हैं आंकड़े : तेजस्वी ने कहा कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और सोमवार को 10 नवंबर 4 दिन बाद भी आकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने मतदान किया। कोई भी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है। पहले भी जब चुनाव बैलेट से होते थे तो उसी दिन आंकड़ा सामने आ जाता था। अब तो तकनीक का जमाना है फिर भी आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है?
<

#WATCH पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार नहीं दिखा?... आपने बिहार के दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया। क्या प्रधानमंत्री को उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन,… pic.twitter.com/55SRwoLRzH

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025 >
उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे, लेकिन 14 तक पता ही नहीं चलेगा कि किस अनुपात में मतदान हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस बार बिहार में पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है। 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को हुई वोटिंग में 65 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। यह आंकड़ा बिहार के चुनाव इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Pakistan को कैसे मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, RSS चीफ मोहन भागवत ने बताया प्लान

इंदौर में ठंड ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड, शनिवार रात का पारा 7 डिग्री दर्ज, शीतलहर का अलर्ट

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन घुसपैठियों पर गरमाई सियासत, सासाराम में क्या बोले अमित शाह?

चुनाव प्रचार के बीच स्मृति ईरानी की गोलगप्पा पार्टी, वीडियो वायरल

कांग्रेस मतलब मुसलमान, रेवंत रेड्डी के बयान पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

UP के CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, स्कूलों में अनिवार्य होगा 'वंदे मातरम्'

कौन है डॉक्टर आदिल राठर? जिसके घर से जब्त हुआ 350 किग्रा RDX और AK-47

Weather Update : अब ठंड ने बढ़ाई परेशानी, इन राज्‍यों में शीतलहर का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से मिला 350 किलो RDX, 2 AK47, निकला आतंकवाद कनेक्शन

तिरुपति के करोड़ों भक्‍तों के साथ धोखा, मंदिर ट्रस्‍ट को बेच डाला 68 लाख किलो नकली घी

अगला लेख